प्रोजेक्ट प्रकाश निलयम का शुभारंभ बॉलीवुड सुपर स्टार सुनील शेट्टी ने किया

काशीपुर। आशीष डेवलपर्स एण्ड बिल्डर्स के एक नये प्रोजेक्ट प्रकाश निलयम, रामनगर रोड का आयोजन किया। इस प्रोजेक्ट की शुरूआत के पलों की खुशी के ऐतिहासिक क्षणों के गवाह थे मुख्य अतिथि बॉलीवुड सुपर स्टार सुनील शेट्टी, जिन्होंने नये घर के मालिकों को अपने हाथों से चाबियां सौपीं। और जिन ग्राहकों ने अप्रैल माह में बुकिंग की है, उनको कार्निवाल के तहत उपहार भी दिए इसके साथ ही प्रकाश निलयम के अगले चरण की शुरूआत तो हुई ही, साथ ही दो नये प्रोजेक्ट की लॉन्चिंग भी की गयी। आशीष बिल्डर्स एण्ड डेलवपर्स के निदेशक आशीष गुप्ता ने बताया कि प्रकाश निलयम रामनगर रोड स्थित नेशनल हाइवे पर एकीकृत टाउनशिप है। जिसमें ग्राहकों के लिए विश्वस्तरीय सुविधााएं जैसे चौड़ी सड़कें, सीसीटीवी कैमरा निगरानी, एकल गेट प्रवेश, किड्स फन एरिया, बैडमिंटन कोर्ट, लक्जरी क्लब हाउस, स्विमिंग पूल, स्पा सॉना, स्टीम बाथ, जॉगिंग , वरिष्ठ नागरिक पार्क, जिम, फाउंटेन पार्क, भूमिगत केबलिंग, एसटीपी प्लांट व अन्य सुविधाएं प्रदान कर रहा है। यहां 2 बीएचके, 3 बीचके सिंगलैक्स एवं डुपलेक्स और खुले प्लॉट सहित आवासीय विकल्पों की एक आकर्षक रेंज उपलब्ध है। यह प्रोजेक्ट इन सब सुविधााओं के साथ प्रदूषणमुक्त वातावरण में रहने का एक शानदार अनुभव प्रदान करता है। वहीं प्रकाश निलयम के निदेशक विकास जैन ने बताया कि इस टाउनशिप का मुख्य आकर्षण काशीपुर का सबसे बड़ा मॉल है, जिसमें वाणिज्यिक शोरूम, मनोरंजन क्षेत्र, मल्टी स्क्रीन मल्टीप्लेक्स सिनेमा, पांच सितारा होटल, रेस्टोरेंट, फूड कोर्ट और विभिन्न मनोरंजन गतिविधियां उपलब्ध हैं। डीडीए और आरईआरए द्वारा स्वीकृत यह मॉल काशीपुर के रियल स्टेट परिदृश्य को फिर से परिभाषित करने का वादा करती है और काशीपुर और आसपास के लोगों के रियल स्टेट अनुभव केा बदल देगा। ये प्रोजेक्ट आपको अपने परिवार के लिए सुरक्षित वातावरण और समृद्ध जीवन जीने का अवसर प्रदान करता है। समारोह में लोगों को एक अद्भुत अनुभव देखने को मिला जिसको यादगार बनाने लिए बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे, जिन्होंने अपने डॉयलॉग ‘‘मैं काशीपुर को भूल जाऊं, ऐसा हो नहीं सकता’’ से लोगों का मन मोह लिया। साथ ही प्रसिद्ध हिमालयी रूट्स बैंड्स की लाइव परफाॅर्मेंस, बॉलीवुड फीमेल सिंगर की म्यूजिकल नाइट कार्यक्रम के बीच लोग मंत्रमुग्ध नजर आये। इस कार्निवाल में बड़े व बच्चों दोनों के लिए खेल और विभिन्न मनोरंजक गतिविधिायां भी देखने को मिलीं, और साथ ही विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन भी परोसे गये जो यहां आये लोगों के लिए एक अभूतपूर्व अनुभव रहा, कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, विधायक गदरपुर अरविन्द पाण्डेय, भाजपा जिलाधयक्ष मनोज पाल, महापौर दीपक बाली राजीव घई, गौतम मेहरोत्रा, गुरविन्दर सिंह चण्डोक, खिलेन्द्र चौधरी, इन्तजार हुसैन, अनुराग सोलंकी समेत हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment