काशीपुर स्थित जागृति पब्लिक स्कूल में श्रमिक दिवस के अवसर पर एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका संयोजन विद्यालय प्रबंधन द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में कार्यरत श्रमिकों एवं कर्मचारियों का हृदयपूर्वक सम्मान किया गया और उनके समर्पण व निष्ठा के लिए आभार व्यक्त किया गया।कार्यक्रम में विद्यालय की समर्पित श्रमिकाएं सुश्री रेखा और सुश्री ऊषा देवी का विशेष रूप से अभिनंदन किया गया। स्कूल प्रबंधन की ओर से उन्हें प्रशस्ति-पत्र, उपहार तथा सुंदर गुलदस्ते भेंट किए गए। यह सम्मान पाकर उनके चेहरे प्रसन्नता से खिल…