काशीपुर। विजयपथ पूर्व सैनिक कल्याण समिति कुंडेश्वरी काशीपुर ने पहलगाम में पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकी हमले की घोर निंदा की। साथ ही हमले में शहीद हुए पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। आज पूर्व सैनिकों ने एसडीएम अभय प्रताप सिंह को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित सौंपे ज्ञापन में सरकार से देश के दुश्मनों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही कर उनको कड़ी सजा देने की अपील की। पूर्व सैनिकों ने सरकार पर भरोसा जताते हुए आतंकवाद के खिलाफ अपना पूरा समर्थन व्यक्त किया और कहा कि पूर्व सैनिकों को अगर अवसर दिया गया तो हम अपने आप को सम्मानित भी महसूस करेंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में कैप्टन वीएस नेगी, त्रिलोक सिंह नेगी, कैप्टन जगमोहन नेगी, कैप्टन रमेश रावत, सूबेदार किशन सिंह, हवलदार केडी पुरोहित, सुबेदार मेजर कुलवीर भंडारी, संजय लखेड़ा, मान सिंह बिष्ट, अवतार सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।














संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263