2-65 ग्राम स्मैक समेत आरोपी गिरफ्तार

काशीपुर। कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान कालीराख मौहल्ला अल्लीखां ढेला नदी के पास बने खण्डहर से मौहल्ला अल्लीखां निवासी फुरकान पुत्र मोहम्मद अतीक को गिरफ्रतार कर उसके कब्जे से 2-65 ग्राम स्मैक बरामद कर आरोपी का एनडीपीएस एक्ट में चालान किया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरचन्द्र मार्श, एसआई मनोज धौनी, कांस्टेबल अमरदीप शामिल रहे।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment