शासन द्वारा राज्य स्तरीय उद्योग मित्र समिति की बैठक का आयोजन किया जाना महत्वपूर्ण कदम: बंसल

काशीपुर। देहरादून स्थित उत्तराखण्ड सचिवालय में राज्य उद्योग मित्र समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता मुख्य सचिव आईएएस आनंद बर्धन ने की। बैठक में लगभग 22 विभागों के सचिव व वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में राज्य की प्रमुख औद्योगिक संस्थाओं कुमायूँ गढ़वाल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (केजीसीसीआई), सीआईआई, इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन (आईएयू), एसएमएयू चैंबर्स तथा लघु उद्योग भारती ने उद्योग जगत का प्रतिनिधित्व किया। इस अवसर पर शासन की ओर से सचिव, उद्योग, विनय शंकर पांडे (आईएएस) तथा महानिदेशक, उद्योग प्रतीक जैन (आईएएस) द्वारा बैठक का संचालन किया गया। बैठक का उद्देश्य राज्य में औद्योगिक विकास की दिशा में नीतिगत सहयोग, समन्वय और निवेश वृद्धि को सुनिश्चित करना था। बैठक में उद्योग जगत से प्राप्त सुझावों पर गहन विचार-विमर्श किया गया तथा विभिन्न विभागों के साथ सामंजस्य स्थापित करने के उपायों पर चर्चा की गई। बैठक में केजीसीसीआई अध्यक्ष अशोक बंसल द्वारा राज्य के उद्योगों के समक्ष आ रही समस्याएं जैसे उत्तराखण्ड राज्य में विद्युत उपभोक्ताओं से वसूले जा रहे अनावश्यक टैक्स, सेस, ड्यूटी एवं रॉयल्टी से निजात दिलाए जाने, ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत उद्योगों को निर्बाध विद्युतापूर्ति हेतु औद्योगिक फीडरों से जोड़े जाने, कृषि उत्पादन मण्डी समितियों द्वारा मैन्युफैक्चरिंग / प्रोसेसिंग इकाईयों को द्वितीय आवक पर मण्डी शुल्क / विकास उपकर वसूली हेतु जारी किए जा रहे नोटिसों को स्थगित कराए जाने, एल्डिको-सिडकुल औद्योगिक पार्क, सितारगंज की आन्तरिक सड़कों एवं नालियों का निर्माण कराए जाने, उत्तराखण्ड नगर निकायों में सम्मिलित किए गए क्षेत्रों में स्थित उद्योगों को भवन कर से मुक्त किए जाने, बाट और माप विभाग द्वारा उद्योगों की आंतरिक प्रक्रिया में उपयोग किए जाने वाले बाटों पर मुहर लगाने की अनावश्यक कार्यवाही को बन्द कराए जाने, सितारगंज से एल्डिको सिडकुल औद्योगिक पार्क तक की सड़क का चौड़ीकरण कराये जाने, काशीपुर में मुरादाबाद रोड पर स्वीकृत 132 केवी पावर सब-स्टेशन की स्थापना कराए जाने, इन्जीनियरिंग उद्योगों में संविदा श्रमिकों की अनुमति दिए जाने, उद्योगों में लागू की गई संयुक्त जाँच/थर्ड पार्टी ऑडिट की प्रथा को समाप्त करने आदि विषय उठाए गए तथा उनके यथाशीघ्र निराकरण कराए जाने की माँग की गयी। मुख्य सचिव द्वारा केजीसीसीआई एवं अन्य संस्थाओं द्वारा उठाए गए विषयों का यथाशीघ्र निराकरण कराए जाने हेतु सम्बन्धित विभागों के सचिवों एवं वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
केजीसीसीआई अध्यक्ष अशोक बंसल द्वारा अवगत कराया गया कि शासन द्वारा राज्य स्तरीय उद्योग मित्र समिति की बैठक का आयोजन किया जाना राज्य के औद्योगिक परिदृश्य को नई गति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। बैठक में कुमायूँ गढ़‌वाल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री की ओर से अध्यक्ष अशोक बंसल के नेतृत्व में चैम्बर के महासचिव आरके गुप्ता तथा पावर सब-कमेटी के चेयरमैन शकील अहमद सिद्दीकी सहित 3 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने प्रतिभाग किया।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment