श्रीमभागवत कथा में धर्म की विजय का प्रतीक के प्रसंग पर झूमे श्रद्धालु

काशीपुर। श्रीमभागवत कथा के पंचम दिवस पर व्यास अमित मोहन जी के श्रीमुख से भगवान श्रीकृष्ण की गोवर्धन लीला, रासलीला, और कंस वध जैसे दिव्य प्रसंगों का अत्यंत भावपूर्ण और भक्तिपूर्ण वर्णन किया गया। श्रद्धालुजनों ने भक्ति से भरकर कथा श्रवण किया और कथा स्थल भावविभोर वातावरण में गूंजता रहा। आज श्रीमभागवत कथा के पंचम दिवस में गोवर्धन लीला, भगवान श्रीकृष्ण द्वारा ब्रजवासियों की रक्षा हेतु गोवर्धन पर्वत उठाना, यमलार्जुन उद्धार, भगवान श्रीकृष्ण की करुणामयी बाललीला, रासलीला, आत्मा और परमात्मा के मिलन की गहन व्याख्या, उद्धव-गोपी संवाद, गोपियों की अनन्य भक्ति का अद्वितीय चित्रण किया गया। कथा के दौरान कंस वध, अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक के प्रसंग पर कथा कही गई। व्यास अमित मोहन जी द्वारा उक्त प्रसंगों को अत्यंत सरस, भावमय और गूढ़ भावार्थ सहित प्रस्तुत किया, जिससे सभी श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। वहीं श्रीमद्भागवत के षष्ठम दिवस मंगलवार को श्रीकृष्ण का द्वारका गमन, रुक्मिणी विवाह, विदुर नीति, उद्धव उपदेश आदि प्रसंग का श्रवण कराया जाएगा।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment