काशीपुर। कुमायूं परिक्षेत्र पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) रिधिम अग्रवाल ने अपने आज प्रस्तावित भ्रमण के तहत मुरादाबाद रोड स्थित एसपी कार्यालय में काशीपुर सर्कल के थानों की पुलिस कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में आईजी रिधिम अग्रवाल ने महिला अपराध, साईवर सेल समेत जघन्य अपराधों व ड्रग्स को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा की। उन्होंने बताया कि हम निरंतर देख रहे हैं कि बच्चों, पुरूष व महिलाओं की गुमशुदगी की शिकायतें आ रही है जो मानव तस्करी की संभावनाओं को दर्शाता है। हमारी कोशिश यह है कि एएचटीओ ऐसे मामलों पर निरंतर निगरानी रखकर मॉनिटेरिंग कर गुमुशदगाओं की तलाश के लिए निरंतर प्रयासरत करें और कहीं भी मानव तस्करी की सूचना मिले तो हम उसको वहीं पर रोक सके, उन्होंने बताया कि अभी तक हमें ऐसी ह्यूमन ट्रैरेफिंक से संबंधित कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि मीडिया के साथ निरंतर समन्वय बनाने के निर्देश हर थाने को दिए गये हैं। अगर कोई घटना होती है तो उसकी फैक्चुअल इरर्फामेेंशन मीडिया के साथ शेयर की जायेगी। साईवर क्राईम को लेकर आईजी ने कहा कि साल भर में जो शिकायतें हमें प्राप्त हो रही है उतना शायद फिजिकल क्राईम में रजिस्टर भी फील नहीं हो पता, इस बढ़ोत्तरी को देखते हुए भारत सरकार द्वारा साईबर कंमाड़ों का कोर्स करवाया गया है जिससे आईआईटी जैसे बड़ें इंस्टीट्यूट में पुलिस के टेक्नीकली कर्मचारी को छह माह की ट्रेनिंग कराकर साईबर कंमाडों के रूप में तैयार किया जा रहा है। ट्रेंड कंमाड़ों को प्रदेश व जिले लेवर पर साईवर क्राईम की घटनाओं को हेंडल करने के लिए पीड़ित की शिकायत पर त्वरित निस्तारण करने के प्रयास किए जाएंगे। महिला संबंधी अपराधों पर चिंता व्यक्त करते हुए आईजी रिधिम अग्रवाल ने कहा कि निरंतर इसमें वृद्धि हो रही है और अच्छी बात यह है कि पुलिस उनको रजिस्टर भी कर रही है, जिसमें सोशल मीडिया का दुष्प्रभाव बहुत है। उन्होंने बताया कि महत्वपूर्ण केसों में जघन्य अपराध में केस ऑफिसर की नियुक्ति की जायेगी ताकि समय से उसका निवारण हो सके। ड्रग को लेकर उन्होेंने कहा कि सप्लायर सेल पर जनपद की पुलिस निरंतर कार्य कर रही है और उनकी धरपकड़ की जा रही है। उन्होंने ड्रग्स को लेकर व्यापक अभियान चलाने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा सीएम ड्रग्स फ्री देवभूमि बनाने के हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। बैठक में एसएसपी मणिकांत मिश्रा, एसपी अभय सिंह, सीओ दीपक सिंह, कोतवाल अमर चंद्र शर्मा, निरीक्षक नासिर हुसैन, कुंडा थाना एसओ हरेंद्र चौधरी, एसआई विपुल जोशी, सुनील सुतेड़ी समेत काशीपुर सर्कल के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।














संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263