उत्तरकाशी । उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में गंगोत्री धाम जा रहा एक हेलिकॉप्टर गंगनानी के समीप गुरुवार सुबह करीब पौने नौ बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस भयावह हादसे में पांच महिलाओं समेत छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को हेली एंबुलेंस के माध्यम से एम्स ऋषिकेश भेजा गया।हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस और आपदा प्रबंधन विभाग की टीम हरकत में आ गई। एसपी सरिता डोबाल, एडीएम पीएल शाह और एसडीएम शालिनी नेगी संयुक्त रूप से रेस्क्यू टीमों के साथ घटनास्थल गंगनानी पहुंचीं। वहीं जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट मास्टर कंट्रोल रूम से रेस्क्यू अभियान की निगरानी करते रहे और शासन से भी लगातार संपर्क में रहे।खोज-बचाव अभियान चला रहे अधिकारियों ने बताया कि हेलिकॉप्टर गंगोत्री हाईवे पर पहाड़ी से टकराकर 200 मीटर गहरी खाई में गिरा, जिससे वह दो टुकड़ों में बंट गया। पांच लोग हेलिकॉप्टर से बाहर छिटक गए थे, जबकि दो शव हेलिकॉप्टर में ही फंसे रह गए। उन्हें निकालने के लिए हेलिकॉप्टर को कटर से काटा गया।करीब आधे घंटे के भीतर बचाव टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई थीं और लगभग पांच घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद सभी शवों को खाई से निकाला गया। गंगनानी चौकी प्रभारी एएसआई हरिमोहन के अनुसार, खाई में चट्टानों के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में कठिनाइयां आईं, लेकिन सभी के संयुक्त प्रयासों से अभियान को सफलतापूर्वक पूरा किया गया।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263