जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने के बहुचर्चित घोटाले में अब लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की ओर से दायर आरोप पत्र के आधार पर अब इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मुकदमा चलाने की राष्ट्रपति से मंजूरी मिल गई है।पिछले साल अगस्त में ईडी ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, उनके बेटे और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत परिवार के कई सदस्यों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था। ईडी का आरोप है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते हुए कई लोगों को रेलवे में नौकरी दी गई और बदले में उनके परिजनों के नाम पर जमीन ली गई। अब राष्ट्रपति मंजूरी मिलने के बाद इस मामले में कानूनी कार्रवाई और तेज़ होने की संभावना है।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263