अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने धूमधाम से मनाई महाराणा प्रताप की जयंती

काशीपुर। महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा काशीपुर द्वारा आज यहां महाराणा प्रताप चौक पर महाराणा प्रताप जयंती अत्यंत धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित क्षत्रिय समाज के प्रबुद्ध जनों ने मेवाड़ केसरी महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनका भावपूर्ण स्मरण करते हुए उनकी वीर गाथाओं पर विचार व्यक्त किए और राष्ट्र हित में उनके योगदान की मिसाल पेश की। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा काशीपुर के अध्यक्ष विजय सोलंकी ने कहा कि अमर बलिदानी महाराणा प्रताप ने हल्दी घाटी के युद्ध में अकबर की सेना के दांत खट्टे कर दिए थे। उनके साहस के चलते ही मेवाड़ सदैव अजेय रहा। वहीं, सूर्य प्रताप सिंह चौहान ने कहा कि महाराणा प्रताप ने कई युद्ध के दौरान सूखेघास की रोटी तक खाई, लेकिन मुगलों की आधीनता स्वीकार नहीं की। उन्होंने देश के युवाओं से ऐसे महानायक के जीवन से प्रेरणा लेने का आहवान किया। वक्ताओं ने महाराणा के घोड़े चेतक का भी जिक्र किया और कई किस्से बयां किये। इस अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष विजय सिंह सोलंकी, प्रमोद सिंह तोमर, एसपी अभय सिंह, मेयर दीपक बाली, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, पूर्व मेयर उषा चौधरी, डॉ- दीपिका गुड़िया आत्रेय, डा- यशपाल सिंह रावत, संदीप सहगल एडवोकेट, अरुण चौहान, विमल गुड़िया, हरीश कुमार सिंह एडवोकेट, डॉ- तरुण सिंह सोलंकी, मानवेंद्र मानस, ठा- विपिन चौहान, अरविंद राणा, अमित सिंह, संजय रावल, सुरेंद्र सिंह जीना, अनूप तोमर, बृजकिशोर सिंह, जसवंत सिंह, मुकेश सोलंकी, राजीव चौहान, कार्तिकेय सिंह तोमर, अनुराग सिंह सोलंकी, रविंद्र सिंह नेगी, विनोद चौहान, राम सिंह तोमर, संजय ठाकुर, सिंह, जयप्रकाश सिंह, जगदीप सिंह, दीपेंद्र चौहान, डीपी सिंह, शिवम ठाकुर समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के उपरान्त मिष्ठान एवं शरबत वितरण भी किया गया।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment