काशीपुर। महापौर दीपक बाली के प्रयासों के चलते अब पौराणिक एवं धार्मिक नगरी काशीपुर सनातनी संस्कृति की छटा में रंगा दिखाई देगा और शहर के लोगों के साथ-साथ बाहर से आने वाले पर्यटकों को भी ओवर ब्रिज पर विश्व प्रसिद्ध उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों भगवान श्री केदारनाथ, बद्रीनाथ, मां गंगोत्री एवं यमुनोत्री सहित महापुरुषों के विहंगम दर्शन होंगे। इससे न सिर्फ हमारी सनातनी संस्कृति का उत्कृष्ट संदेश जाएगा बल्कि चमचमाता हुआ काशीपुर भी अपनी पौराणिक धार्मिक नगरी होने का परिचय कराता नजर आएगा। उल्लेखनीय है कि महापौर दीपक बाली काशीपुर के विकास के प्रति अपने लिए गए संकल्पों के तहत निरंतर सुंदर स्वस्थ एवं सुरक्षित काशीपुर के निर्माण में लगे हुए हैं। वें तमाम विकास कार्यों के साथ साथ नगर के सौंदर्य करण पर भी निरंतर पूरा ध्यान दे रहे हैं।
उत्तराखंड के कुमाऊं के प्रवेश द्वार काशीपुर मैं घुसते ही देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को उत्तराखंड की शानदार तस्वीर दिखाई दे और चमचमाता हुआ काशीपुर पर्यटकों का अविस्मरणीय स्वागत करता नजर आए। इसके लिए नगर के महाराणा प्रताप चौक पर बने ओवर ब्रिज पर नगर निगम द्वारा उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों भगवान केदारनाथ, बद्रीनाथ, मां गंगोत्री एवं यमुनोत्री की सुंदर कलाकृतियां बनने जा रही हैं। ओवर ब्रिज की पुताई का कार्य भी शुरू हो गया है जिसका महापौर दीपक बाली ने खुद स्थलीय निरीक्षण भी किया। महापौर श्री बाली ने बताया कि नगर निगम द्वारा कराए जा रहे इस सौंदर्य करण का काम शाव्यास एग्रोनिक्स कंपनी द्वारा किया जा रहा है। जिस तरह से महापौर श्री बाली ने काशीपुर की सूरत बदलने के लिए मुरादाबाद रोड स्थित के वी आर हॉस्पिटल से रामनगर रोड पर धनोरी तक और रुद्रपुर रोड पर होटल कुमाऊँ प्लाजा से परमानंदपुर होते हुए हाईवे तक सौंदर्य करण की जिस सैकड़ो करोड़ रुपए की परियोजना को उत्तराखंड सरकार से स्वीकृत कराया है उसके पूरा होने से जो सुंदरता आएगी उसमें ओवरब्रिज पर बनी उत्तराखंड के चारों धामों की कलाकृतियां बनने से शहर की सुंदरता में और चार चांद लग जाएगे। विदित हो श्री बाली ने शहर को सुंदर बनाने हेतु लोक निर्माण विभाग काशीपुर एवं एन एच के हल्द्वानी स्थित कार्यालय को भी पत्र लिखकर काशीपुर के बीच से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने डिवाइडरों की मरम्मत एवं रंगाई पुताई करने का अनुरोध किया था। लोक निर्माण विभाग काशीपुर ने अपने हिस्से का काम पूरा कर दिया है और एन एच द्वारा रामनगर रोड पर स्टेडियम तक कार्य शुरू कर दिया गया है।
















संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263