काशीपुर। ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी को लेकर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने देश के प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया। साथ ही उन्होंने हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल के समतुल्य काशीपुर के एलडी भट्टð चिकित्सालय में 200 बैड का मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल स्वीकृत होने पर प्रदेश के मुखिया का भी आभार जताया। इसके अलावा उनके द्वारा विधानसभा क्षेत्र की राज्य सैक्टर में भेजी गई लगभग 10 करोड़ रूपये से बनने वाली तीन स्थानों पर 13 किमी सड़कों की स्वीकृति होने पर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कराने की बात कही।
आज रामनगर रोड स्थित अपने कार्यालय में विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि सबसे पहले वह ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के लिए वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हैं उन्होंने कहा कि पहलगांव में जिस तरीके से आतंकवादियों ने हत्याएं की है इसका करारा जवाब पाकिस्तान को दिया गया है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों का कोई मजहब नहीं होता वह सिर्फ देश के अंदर आतंकवाद फैलाना चाहते हैं जो उनका मंसूबा था उसको देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करारा जवाब देकर देश की जनता को भय मुक्त किया है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों का जो मिशन है उसको किसी भी कीमत पर पूरा नही होने नही दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीज फायर हो चुका है और अभी भी पाकिस्तान की ओर से हमले लगातार जारी है। यहां बता दे कि बीती रात युद्ध विराम हो गया है लेकिन बावजूद इसके पाकिस्तान अभी भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि विकास जो काशीपुर में किया जा रहा है उसके लिए जनता जनार्दन खुश नजर आ रही है। उन्होंने कहां की अभी हाल ही में प्रदेश के मुखिया युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर के लिए 10 करोड़ की लागत से बनने वाली 13 किमी- सड़कों को स्वीकृत करते हुए धन भी अवमुक्त कर दिया है जल्द ही कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय में लंबे समय से बैडों की संख्या बढ़ाने के प्रयास चल रहे थे जिसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर राजकीय चिकित्सालय के लिए 65 करोड रुपए की लागत से 200 बैड का मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल स्वीकृत कर जनता को तोहफा दिया है। एमपी चौक पर आरओबी के नीचे पार्किंग के मुद्दे पर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा कि इसमें कुछ बिंदुओं पर वे मेयर व एसडीएम से वार्ता करेंगे। यात्रा के लिए लोगों को रोडवेज बस पकड़ने में आने वाली दिक्कत के बारे में बताने पर विधायक ने जल्द ही रोडवेज बस अड्डा शिफ्रट कराये जाने की बात कही। इस दौरान भाजपा के प्रदेश महामंत्री खिलेंदर चौधरी ने पत्रकारों रूबरू होते हुए कहां की भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में चल रही सरकार और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो पाकिस्तान को पहलगाम घटना को लेकर करारा जवाब दिया है उससे पाकिस्तान के हौसले पस्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस तरीके की हरकत हिंदुस्तान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। फिलहाल सीज फायर हो चुका है आतंकवादियों के हौसले पस्त हो चुके हैं यहां उन्होंने यह भी कहा कि अगर पाकिस्तान दोबारा से इस तरीके की हरकत करता पाया जाता है तो उसको मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। इस दौरान त्रिलोक सिंह चीमा के साथ साथ उनके पिता पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा भाजपा के प्रदेश महामंत्री मौजूद चौधरी भी मौजूद रहे।














संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263