काशीपुर। आजकल जिस तरीके से भीषण गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और लू के थपेड़े भी लोगों को जीने नहीं दे रहे है, इसी को लेकर देखा जा रहा है कि राजकीय चिकित्सालय के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी डिहाइड्रेशन जैसे मैरिज ज्यादा दिखाई दे रहे हैं । बच्चो ओर बड़ों को उल्टी दस्त जैसी शिकायत आम हो चली है। इस बीमारी से लोगों की जाने तक चली गई। इसी को लेकर आज जब हमारी टीम काशीपुर के एलडी भट्ट उपजिला राजकीय चिकित्सालय पहुंची तो वहां पर नवनियुक्त सीएमएस राजीव चौहान गांधी ने बताया कि राजकीय चिकित्सालय में उल्टी दस्त जैसे मैरिज काफी आ रहे हैं और ओपीडी भी बहुत ज्यादा बड़ी है। उन्होंने बताया कि यहां पर पर्याप्त मात्रा में दवाइयां उपलब्ध है और समस्त चिकित्सकों को निर्देशित किया गया है कि इस डिहाइड्रेशन जैसे बीमारी के मरीज को प्रमुखता के साथ देखें, अगर उनको ज्यादा उल्टी दस्त की शिकायत हो तो तुरंत अस्पताल में भर्ती करें। उन्होंने बताया कि डिहाईड्रेशन जैसी बीमारी के चलते शरीर में पानी की मात्रा काम हो जाती है, जिससे मरीज को खतरा उत्पन्न हो जाता है। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से अपील की है कि भीषण गर्मी में अपने बच्चों को बाहर न निकलने दें, सर पर कपड़ा डालकर निकले और पानी का अधिक प्रयोग करें। इसी के साथ ही उन्होंने बताया कि अस्पताल में एंटी रैबीज इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और दवाइयां भी पूर्ण रूप से उपलब्ध है।














संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263