काशीपुर। नगर निगम क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु अपने लिए गए संकल्पों के तहत महापौर दीपक बाली ने अपनी देव तुल्य जनता के दर्द को समझते हुए बरसात से पहले सड़के बन जाने को लेकर फिर नगर व क्षेत्र की सड़कों के शिलान्यास शुरू कर दिए हैं। आज उन्होंने विभिन्न वार्डों में एक करोड़ 17 लाख रुपए की लागत से नालियों सहित बनने वाली 9 सड़कों का शिलान्यास किया। महापौर श्री बाली ने वार्ड नंबर 3 में मोटेश्वर महादेव मंदिर के पीछे राजेंद्र खत्री के मकान से पूरन सिंह के मकान तक सीसी सड़क निर्माण तथा वार्ड नंबर 8 में राजेश के मकान से राजीव मल्होत्रा के मकान तक व संलग्न रास्ते में सीसी सड़क निर्माण वार्ड नंबर 9 लाइन पार त्रिलोक सिंह के मकान से हरपाल सिंह के मकान तक पीसीसी टाइल्स सड़क निर्माण वार्ड नंबर 9 में ही होली चौक से शिव मंदिर तक पीसीसी टाइल्स सड़क व नाली निर्माण वार्ड नंबर 11 दढियाल रोड पर मनसा देवी मंदिर के पास बंटी के मकान से महिपाल चौहान के मकान के सामने तक वार्ड नंबर 38 में आंचल बूटीक के सामने लाला जी की दुकानों से सुंदर सिंह फौजी के मकान तक पीसीसी टाइल्स रोड वार्ड नंबर 39 में नन्हे के मकान से विशाल शर्मा के मकान के पास तक तथा वार्ड नंबर 40 मानपुर रोड पर श्याम स्वीट्स के मकान के पास मनसा टाइल्स वालों के मकान से यादव जी के मकान तक और वार्ड नंबर एक में एकता विहार कॉलोनी के पास हर्षपाल रावत के मकान से मंगल सिंह के मकान तक पीसीसी टाइल्स सडक व नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर महापौर ने जहां एक और क्षेत्र वासियों से साफ कहा कि वह विकास कार्यों की गुणवत्ता पर नजर बनाए रखें वहीं उन्होंने ठेकेदारों को निर्देश दिए कि बरसात के आने से पूर्व इन सड़कों का तेजी से निर्माण किया जाए। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान वार्डों के लोगों ने महापौर का जोरदार स्वागत किया और कहा कि वास्तव में उन्होंने जैसा कहा था वैसा करके दिखाया जबकि वह इन सड़कों के निर्माण हेतु वर्षों से परेशान थे लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। शिलान्यास कार्यक्रमों के दौरान चौ समरपाल सिंह, जसवीर सिंह सैनी पार्षद अनिल कुमार, कुलदीप शर्मा, अभिषेक वर्धन, ममता कुमारी, श्रीमती बीना नेगी, शक्ति केंद्र संयोजक प्रकाश नेगी, अनिल, आदेश चौधरी , सनी शर्मा, आसाराम, वीर सिंह चौहान, बूथ अध्यक्ष छोटेलाल, जगबीर सिंह , बृजपाल सिंह, देवेंद्र सिंह मंडल, अध्यक्ष अर्जुन सिंह, मातादीन, धर्म सिंह मंडल, पूरन सिंह, जितेंद्र शर्मा, धर्मेंद्र चौहान, रेखा देवी, सतनाम सिंह, वेद प्रकाश विश्वकर्मा, राहुल यादव, संदीप सिंह, अर्पित, राधेश्याम, जयपाल, महेंद्र सिंह, सुरेश, रमेश प्रकाश, गीता रानी, रोशन सिंह, अरुण पाल, बबली नन्ही देवी सुधा शर्मा आदि मौजूद रहे। समाचार लिखे जाने तक शिलान्यास कार्यक्रम जारी थे।














संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263