काशीपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विकास परख सोच के चलते अपने कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर एक ही दिन में 4 करोड़ 88 लाख 53 हजार रू की लागत से बनने वाली 15 सड़कों का शिलान्यास कर महापौर दीपक बाली ने एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। इससे पूर्व उन्होंने 60 दिन में 60 करोड रुपए के विकास कार्यों का उपहार देकर काशीपुर की जनता को न सिर्फ गौरवान्वित बल्कि विकास की अनूठी मिसाल कायम कर सम्मानित किया था। अब खुद जनता महसूस कर रही है कि विकास के क्षेत्र में काशीपुर अब स्वर्णिम काल के दौर में आ खडा हुआ है। यही कारण है की दीपक बाली ने अभिनंदन कार्यक्रमों का भी रिकॉर्ड तोड़ा है और अब तक उनके लगभग 286 अभिनंदन कार्यक्रम हो चुके हैं जिनमें से 117 ऐसे हैं जो विभिन्न संगठनों द्वारा पूरी तरह विधि विधान से समारोह आयोजित कर किए गए। यह भी पूरे प्रदेश में एक नई मिसाल है क्योंकि जनता को खुद एहसास हो रहा है कि उसकी कल्पनाओं से भी बेहतर काशीपुर बनने जा रहा है। महापौर ने काशीपुर को रोशन करने के लिए सैकड़ो करोड की जो योजनाएं स्वीकृत कराई है उनके धरातल पर आते ही काशीपुर अपने नए स्वरूप में नजर आएगा।














संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263