साहित्य दर्पण की मासिक काव्य संध्या का आयोजन

काशीपुर। साहित्य दर्पण की मासिक काव्य संध्या का आयोजन कुंडेश्वरी में किया गया, जिसकी अध्यक्षता डॉ. यशपाल सिंह रावत ‘पथिक’ ने की तथा संचालन ओइम शरण आर्य ‘चंचल’ ने किया। मुख्य अतिथि बाबा ज्ञानी सुभाग सिंह तथा विशिष्ट अतिथि उमेश जोशी एडवोकेट रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र का अनावरण, माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। डॉ. सुरेंद्र भारद्वाज ने मां सरस्वती की वंदना मधुर स्वर में प्रस्तुत की। तत्पश्चात साहित्य दर्पण के सभी सदस्यों, कवियों, पत्रकारों, मीडिया प्रभारी तथा सभा में उपस्थित सम्माननीय अतिथियों का बैज अलंकरण, पटका एवं फूलमालाओं से स्वागत किया गया। साथ ही यूके कोचिंग सेंटर के सभी सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया तथा क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी मेडल एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। काव्य संध्या में कवियों ने अपनी श्रेष्ठ रचनाएँ प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment