जय हिंद यात्रा में कांग्रेस जनों से भारी संख्या में सहभागिता निभाने का आहवान

काशीपुर। हल्द्वानी में कांग्रेस की 01 जून को प्रस्तावित जय हिंद यात्रा में कांग्रेस जनों से भारी संख्या में सहभागिता निभाने का आहवान करते हुए कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष गौतम मेहरोत्रा ने कहा कि भाजपा सरकार को बेनकाब करने के उद्देश्य से निकाली जा रही यह यात्रा ऐतिहासिक होगी। मीडिया को जारी अपने बयान में गौतम मेहरोत्रा ने कहा कि यात्रा के माध्यम से हमें जन-जन तक यह संदेश पहुंचाना है कि हमारी वीर सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिये पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों को नष्ट कर पहलगाम की आतंकी घटना का बदला लिया। पराक्रमी सेना के साथ विपक्ष व हिंदुस्तान की जनता खड़ी थी। सेना व देश ने मन बना लिया था कि पर्यटकों की मौत का बदला लेना है, पाकिस्तान को सबक सिखाना है और सेना ने ऐसा किया भी। भारत के पास पूरा मौका था कि पाकिस्तान की कमर तोड़ दे, लेकिन अचानक अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा कर दी। इससे सब अचंभित हुए। कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि जनता को यह जानने का अधिकार है कि जीत के मैदान से हमारी सेना को वापस क्यों बुलाया गया?सीजफायर के बाद भी पाकिस्तान लगातार हमला करता रहा और हम सीजफायर में उलझे रहे। सरकार ने आयरन लेडी इंदिरा गांधी की तरह निर्णय नहीं लिया। उन्होंने कहा कि सीजफायर के बाद पूरा देश इंदिरा गांधी को याद कर रहा है, जो कि एक साहसी प्रधानमंत्री थीं। गौतम मेहरोत्रा ने समस्त कांग्रेस जनों से जय हिंद यात्रा में बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाने का आहवान किया है।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment