पूर्व दर्जा राज्यमंत्री स्व मुकेश मेहरोत्रा की पांचवी पुण्य तिथि पर किया शरबत वितरण

काशीपुर। पूर्व दर्जा राज्यमंत्री एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष रहे स्व- मुकेश मेहरोत्रा की पांचवी पुण्य तिथि पर आज उनके बाजपुर रोड स्थित प्रतिष्ठान हीरो मेहरोत्रा इण्टरप्राइजेज पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उनकी स्मृति में शर्बत वितरण किया गया। इस अवसर पर वहां पहुंचे वक्ताओं ने उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि स्व- मुकेश मेहरोत्रा का जीवन जनता एवं संगठन की सेवा को समर्पित रहा। कांग्रेस के सच्चे सिपाही के रूप में कार्य करते हुए उन्होंने हमेशा ही संगठन के प्रति अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। तथा समाज के हर वर्ग के सुख-दुःख में वह हमेशा ही शरीक रहते थे। जिसके चलते क्षेत्र की जनता का अप्रतिम स्नेह उनके साथ रहा और उनके चले जाने के बाद भी उनका नाम जनता की जुबान पर हमेशा ही जिन्दा रहेगा।इस अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में उनके परिजन पत्नी बीना मेहरोत्रा, राकेश मेहरोत्रा, पुत्र अर्पित मेहरोत्रा, पुत्रवधू नवदीप मेहरोत्रा, पुत्री खुशबू दामाद सचदेव व कुंवर सचदेवा, अरुण चौहान, संदीप सहगल एडवोकेट, सुरेश शर्मा जंगी, हरीश कुमार सिंह एडवोकेट, अशोक सक्सेना, संजय रावल, मनोज जोशी एडवोकेट, उमेश जोशी एडवोकेट, अपूर्व मेहरोत्रा, त्रिलोक सिंह अधिकारी, हाजी कमर आलम, उमा वात्सल्य, अलका पाल, जितेंन्द्र सरस्वती, अज्जू खान, विमल गुड़िया, डॉ- राकेश कश्यप, विजय चौधरी, महेन्द्र लोहिया, गौतम मेहरोत्र, मोहम्मद रफी एडवोकेट, मुशर्रफ हुसैन, सुशील भटनागर, महेन्द्र चौधरी, जय सिंह गौतम, विनोद कुमार होण्डा, तरूण लोहनी, शरद मेहरोत्र, संजय चतुर्वेदी, महेंद्र बेदी, मौ- जकी, शफीक अहमद अंसारी, महेंद्र लोहिया, निश्चित गुड़िया, सरित चतुर्वेदी पूजा सिंह, अजीता शर्मा, स्वतंत्र मेहरोत्र, ब्रह्मा सिंह पाल, डॉक्टर अशफाक, संजय चतुर्वेदी, रईस पर्वाना, सुभाष पाल, राधेश्याम प्रजापति, आशु अंसारी सहित तमाम विभिन्न सामाजिक, धार्मिक एवं राजनीतिक एवं व्यापारिक संगठनों से जुड़े लोग शामिल थे।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment