वाराणसी, उत्तर प्रदेश। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को वाराणसी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित मध्य क्षेत्रीय परिषद (Central Zonal Council) की 25वीं बैठक में भाग लिया। इस महत्वपूर्ण बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय समेत कई वरिष्ठ मंत्री उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री धामी ने इस मंच का उपयोग करते हुए उत्तराखंड राज्य से जुड़े कई सामरिक और विकासात्मक मुद्दों को मजबूती से उठाया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की अंतर्राष्ट्रीय सीमाएं चीन और नेपाल जैसे देशों से लगती हैं, इसलिए यह राज्य राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील है। उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़क, संचार, रसद आपूर्ति और सुरक्षा से जुड़ी सुविधाओं के समुचित विकास के लिए केंद्र सरकार से विशेष वित्तीय और नीतिगत सहयोग का अनुरोध किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण सड़क योजना, ग्लेशियर अध्ययन केंद्र की स्थापना, जैव विविधता संरक्षण, साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने, 2026 में आयोजित होने वाली नंदा राजजात यात्रा और 2027 के कुंभ मेले की व्यापक तैयारी के लिए भी केंद्र से आवश्यक सहयोग मांगा। उन्होंने उत्तराखंड में सुशासन, पारदर्शिता और आर्थिक विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर भी प्रकाश डाला और कहा कि पर्वतीय राज्यों को उनकी भौगोलिक चुनौतियों के अनुरूप विशेष छूट और सहायता की आवश्यकता है। सीएम धामी का यह प्रेज़ेंटेशन न सिर्फ उत्तराखंड की जरूरतों को रेखांकित करता है, बल्कि राज्य की सामरिक भूमिका को भी राष्ट्रीय स्तर पर प्रमुखता देने की मांग करता है।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263