देहरादून: राजधानी देहरादून में यातायात और पार्किंग की समस्याओं को देखते हुए तीन अत्याधुनिक ऑटोमेटेड मैकेनिकल पार्किंग का निर्माण पूरा कर लिया गया है। ये पार्किंग सुविधाएं कोरोनेशन अस्पताल, तिब्बती मार्केट और परेड ग्राउंड में स्थापित की गई हैं, जिन्हें जल्द ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पित कर आम जनता को समर्पित किया जाएगा। कोरोनेशन अस्पताल स्थित पार्किंग का कार्य पूरा कर इसे चिकित्सालय प्रबंधन को सौंप दिया गया है। अब डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ के वाहन इन स्वचालित सिस्टम के माध्यम से आसानी से पार्क हो रहे हैं, जिससे अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को भी अधिक पार्किंग सुविधा मिल रही है। इस पार्किंग की सतह पर भी अतिरिक्त वाहनों की व्यवस्था की गई है, जिससे कुल क्षमता में बढ़ोतरी हुई है। वहीं परेड ग्राउंड में 96 और तिब्बती मार्केट में 132 वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा विकसित की गई है, जबकि कोरोनेशन अस्पताल में 18 वाहनों की पार्किंग की क्षमता है। खास बात यह है कि इन पार्किंगों को बेहद सीमित स्थान में निर्मित किया गया है और आवश्यकता पड़ने पर इन्हें अन्यत्र स्थानांतरित भी किया जा सकता है। स्मार्ट सिटी योजना के तहत विकसित इन पार्किंगों से शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करने में मदद मिलेगी

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263