देहरादून। उत्तराखंड शासन ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक आदेश जारी करते हुए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी बंशीधर तिवारी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अपर सचिव नियुक्त किया है। शासन की ओर से जारी आदेश के बाद तिवारी को मुख्यमंत्री कार्यालय की सीधी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बंशीधर तिवारी इस समय सूचना विभाग के महानिदेशक पद पर कार्यरत हैं, साथ ही वे देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) के उपाध्यक्ष की भूमिका भी निभा रहे हैं। अब मुख्यमंत्री कार्यालय की प्रशासनिक कमान मिलने से वे एक साथ तीन प्रमुख पदों की जिम्मेदारी संभालेंगे।शासन से जुड़े उच्च स्तरीय सूत्रों के अनुसार, यह नियुक्ति देहरादून स्थित सचिवालय से आदेश जारी कर की गई है, जो तुरंत प्रभाव से लागू मानी जाएगी। बंशीधर तिवारी लंबे समय से राज्य शासन में महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं और अब मुख्यमंत्री कार्यालय से सीधे तौर पर जुड़ने वाले चुनिंदा अधिकारियों में शामिल हो गए हैं।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263