फिल्ममेकिंग हब बनेगा उत्तराखंड: शूटिंग पर सब्सिडी, स्थानीय कलाकारों को मिलेगा बढ़ावा

देहरादून। उत्तराखंड सरकार पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए अब फिल्मों के जरिए राज्य की खूबसूरती को दुनिया के सामने लाने की योजना पर काम कर रही है।

इसी सिलसिले में नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NFDC) और उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद (UFDC) द्वारा देहरादून में “उत्तराखंड में फिल्मिंग इकोसिस्टम का विकास” विषय पर एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया।वर्कशॉप में UFDC के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बंशीधर तिवारी ने बताया कि राज्य सरकार फिल्म निर्माताओं को विशेष सब्सिडी दे रही है ताकि वे उत्तराखंड में कम चर्चित लोकेशनों पर शूटिंग करें। इन स्थानों पर शूटिंग करने पर निर्माताओं को 5 प्रतिशत की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इसके अलावा अगर किसी फिल्म में उत्तराखंड के स्थानीय कलाकारों को काम दिया जाता है तो ऐसे प्रोजेक्ट्स को भी विशेष सब्सिडी से लाभान्वित किया जाता है।सीईओ तिवारी ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्र सरकार की तरफ से इस दिशा में पूरा सहयोग मिल रहा है, जिससे उत्तराखंड को एक उभरते हुए फिल्ममेकिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जा सके।यह प्रयास राज्य की प्राकृतिक सुंदरता को प्रमोट करने के साथ-साथ स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगा।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment