रुद्रप्रयाग में बड़ा सड़क हादसा, सीएम धामी ने जताया गहरा शोक, 3 की मौत, 8 घायल, कई लापता

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड) ।गुरुवार सुबह रुद्रप्रयाग जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर घोलतीर के समीप एक टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरा।वाहन में चालक समेत कुल 19 लोग सवार थे, जिनमें 17 लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। यह परिवार राजस्थान के उदयपुर से चारधाम यात्रा पर निकला था और केदारनाथ दर्शन के बाद बदरीनाथ जा रहा था।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीन लोग दुर्घटना के समय वाहन से छिटककर बाहर गिर गए, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब तक नौ लोगों को रेस्क्यू किया गया है, जिनमें से तीन की मौत हो चुकी है। मृतकों में दो महिलाएं शामिल हैं। एक महिला का शव धारी देवी के पास से बरामद हुआ है, जिसकी पहचान गौरी सोनी के रूप में हुई है।तीन घायलों को एयरलिफ्ट किया गया, जबकि बाकी घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा गया है। इनमें छोटे बच्चे भी शामिल हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है, लेकिन तेज बहाव और दुर्गम रास्ते राहत कार्य में बड़ी चुनौती बने हुए हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जताया शोक:“रुद्रप्रयाग में टेंपो ट्रैवलर दुर्घटना की खबर अत्यंत दुखद है। एसडीआरएफ व स्थानीय प्रशासन राहत कार्य में जुटा है। मैं निरंतर स्थिति की निगरानी कर रहा हूं। ईश्वर से सभी की कुशलता की प्रार्थना करता हूं।

घायलों की सूची: 1. दीपिका सोनी (42), सिरोही, राजस्थान2. हेमलता सोनी (45), गोगुंडा, राजस्थान3. ईश्वर सोनी (46), सूरत, गुजरात4. अमिता सोनी (49), मीरा रोड, महाराष्ट्र5. भावना ईश्वर सोनी (43), सूरत, गुजरात6. भव्य सोनी (07), सूरत, गुजरात7. पार्थ सोनी (10), राजगढ़, मध्य प्रदेश8. सुमित कुमार (23), चालक, बैरागी कैंप, हरिद्वार-

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment