काशीपुर। कई वर्षों से विभाग की सुस्ती का खमियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। बीते नौ वर्षों से रामनगर रोड पर चल रहे आरओबी के निर्माण कार्य से सर्विस रोड खस्ताहाल स्थित में आ गई है। ऐसे में वहां जलभराव और कीचड़ की समस्या बनी है। सड़क में बड़े-बड़े गड्डे भी हैं, जोकि हादसों को न्योता दे रहे हैं। काशीपुर में रामनगर रोड पर करीब नौ वर्ष पहले आरओबी का निर्माण कार्य शुरू हुआ था जो अब तक पूर्ण नहीं हो पाया है। इसके अधूरे रहने का कष्ट शहर की जनता को भुगतना पड़ रहा है। आरओबी के निर्माण के लिए मिट्टी भरान कराया गया था। मिट्टी सर्विस रोड तक फैली रहती है। ऐसे में बरसात के दिनों में सड़क पर कीचड़ हो जाता है जिससे सड़क पर बने गड्डे नजर नहीं आते। यहां से गुजरने वाले दोपहिया वाहन चालक अक्सर चोटिल हो रहे हैं, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263