लोकतंत्र सेनानी संघ उत्तराखड के प्रांत अध्यक्ष समेत सरकारी मेहमान के रूप में देहरादून पहुंचे

काशीपुर। लोकतंत्र सेनानी संघ उत्तराखड के प्रांत अध्यक्ष आवास विकास निवासी कृष्ण कुमार अग्रवाल समेत महेश चंद्र अग्रवाल, सरस्वती खुराना के साथ सरकारी मेहमान के रूप में देहरादून पहुंचे। वहां उन्हें मुख्यमंत्री ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐलान किया है कि आपातकाल में लोकतंत्र की बहाली के लिए लड़ने वाले लोकतंत्र सेनानियों की सम्मान निधि बढ़ाई जाएगी। सीएम ने कहा कि जिन्होंने आपातकाल के अंधकारमय कालखड में भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व अर्पण कर दिया, उन्हें सम्मानित करना अत्यंत गौरव का अवसर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपातकाल के दौरान लोकनायक जयप्रकाश नारायण, नानाजी देशमुख और अटल बिहारी वाजपेयी जैसे महान नेताओं ने जेलों में रहते हुए भी लोकतंत्र के प्रति युवाओं में चेतना जागृत करने का कार्य किया। विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने तानाशाही का सड़कों पर उतरकर प्रतिकार किया। प्रधानमंत्री मोदी स्वयं आपातकाल के समय भूमिगत रहकर लोकतंत्र की लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभा रहे थे। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी, सचिव शैलेश बगौली, प्रेम बड़ाकोटी समेत बड़ी संख्या में लोकतंत्र सेनानी और उनके परिजन मौजूद थे।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment