देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने राज्य के लाखों अभ्यर्थियों के लिए एक अहम सूचना जारी की है। आयोग के अनुसार उत्तराखंड पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 29 जून 2025 (शनिवार) को आयोजित की जाएगी। परीक्षा को लेकर आयोग ने एक विशेष एडवाइजरी जारी करते हुए परीक्षार्थियों से मानसून सीजन और संभावित ट्रैफिक जाम को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतने की अपील की है।आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि वर्तमान में उत्तराखंड में मानसून का प्रभाव जारी है, जिससे पर्वतीय जिलों में बारिश के चलते सड़क मार्ग बाधित हो सकते हैं। यह विशेष रूप से उन अभ्यर्थियों के लिए चेतावनी स्वरूप है जो परीक्षा केंद्रों पर दूर-दराज़ के पहाड़ी क्षेत्रों से पहुंचने वाले हैं। उन्हें सलाह दी गई है कि वे यात्रा के लिए अतिरिक्त समय रखें और मौसम संबंधी अपडेट्स पर नियमित नज़र बनाए रखें।इसके अतिरिक्त, आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन के कारण राज्य के हरिद्वार, रुड़की, ऋषिकेश जैसे प्रमुख शहरों में सप्ताहांत (वीकेंड) के दौरान भारी यातायात जाम की आशंका रहती है। इस स्थिति को देखते हुए अभ्यर्थियों से आग्रह किया गया है कि वे अपने परीक्षा केंद्रों के निकट एक दिन पहले ही पहुंचने की कोशिश करें, जिससे समय पर परीक्षा में सम्मिलित हो सकें।आयोग ने यह भी कहा कि सभी परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड और एक वैध पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य है। परीक्षा केंद्रों पर समय से पूर्व पहुंचना सुनिश्चित करें, क्योंकि किसी भी प्रकार की देरी की स्थिति में परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।इस एडवाइजरी का उद्देश्य परीक्षार्थियों को हर प्रकार की असुविधा और संकट से बचाना है, ताकि वह तनावमुक्त होकर परीक्षा दे सकें।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263