विकास प्राधिकरण ने मकान और दुकानों को बिना नक्शा पास कराए बनाए जाने पर किया सील

काशीपुर। बिना नक्शे निर्माण कार्य के खिलाफ जिला विकास प्राधिकरण की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। मौके पर पहुंचकर 12 मकानों को चिन्हित करते हुए पांच को सील कर दिया है। अन्य को सील करने की भी कार्रवाई की जा रही है। सुनवाई में दस्तावेज न प्रस्तुत करने पर ध्वस्तीकरण का भी आदेश दिया जाएगा। जिला विकास प्राधिकरण के वीसी जय किशन, सचिव पंकज उपाध्याय, संयुक्त सचिव एसडीएम अभय प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ ग्राम सरवरखेड़ा पहुंचे। पुलिस फोर्स को देखकर वहां हड़कंप मच गया। टीम की कार्रवाई शुरू होते ही वहां मौजूद लोगों को माजरा समझ में नहीं आया। लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और मौके पर भीड़ लग गई। प्रशासन की टीम ने जब निर्माणाधीन भवनों के स्वामियों से मकान के दस्तावेज व नक्शा प्रस्तुत करने को कहा तो वह नहीं दिखा पाए। इसके बाद टीम ने 12 अवैध निर्माणाधीन भवनों को चिन्हित किया, जिसमें पांच को मौके पर सील कर दिया। टीम के मुताबिक अन्य भवनों को भी सील करने की कार्रवाई की जाएगी। जिला विकास प्राधिकरण के वीसी जय किशन ने बताया कि ग्राम सरवरखेड़ा में कई लोगों ने मकानों के नक्शे नहीं बनाए हैं। वहीं कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने रजिस्ट्री न कराकर स्टांप पर ही भूमि खरीद की है। ऐसे लोगों को पूर्व में चिन्हिंत कर कई बार चालान भेजे जा चुके हैं। लेकिन कोई व्यक्ति दस्तावेज लेकर प्राधिकरण के कार्यालय नहीं पहुंचा। पुलिस व प्रशासन की टीम ने बृहस्पतिवार को मौके पर पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई व्यक्ति जमीन के दस्तावेज व नक्शा प्रस्तुत नहीं कर पाए। बताया कि यहां पर ज्यादातर लोगों ने स्टांप पेपर पर ही जमीन खरीदी है। इसके चलते अवैध निर्माण को चिन्हित करके सील करने की कार्रवाई की गई है। मामले की सुनवाई के दौरान अगर निर्माण अवैध पाया गया, तो निर्माणाधीन भवन के ध्वस्तीकरण के आदेश दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मामले में ग्राम प्रधान को दिशा दिशा निर्देश दिये गये हैं, ताकि वह जिला विकास प्राधिकरण से पूरी जानकारी प्राप्त कर लें कि यहां पर किस तरह का निर्माण कार्य हो सकता है। यहां नक्शा पास कराने के लिए क्या करना होगा। साथ ही जिन लोगों के पास जमीन के दस्तावेज नहीं हैं, वो विधिवत अपने मकान के कागज तैयार करवाएं। वही जिला विकास प्राधिकरण की टीम ने आवासीय नक्शा पास कराकर दुकानों का निर्माण कराने पर 25 दुकानों को सील कर दिया है। विकास प्राधिकरण, राजस्व व पुलिस की टीम ने ग्राम लक्ष्मीपुर पट्टी में कार्रवाई करते हुए 25 दुकानों को सील कर दिया। नसरीन जहां पत्नी जौहर अली ने मकान के लिए प्राधिकरण से नक्शा पास करवाया था, लेकिन उक्त जमीन पर 25 दुकानों के निर्माण करके मार्केट बनाया जा रहा था। कार्रवाई करते हुए विभाग की ओर से नोटिस जारी किया गया। इसके बाद मौके पर पहुंचकर चालानी कार्रवाई कर दुकानों को सील कर दिया गया। यहां जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण टीम, पुलिस बल, राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार, संबंधित पटवारी और नगर निगम के अवर अभियंता मौके पर मौजूद रहे।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment