काशीपुर। लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर की चार्टर नाइट रामनगर के एक रिसॉर्ट में ला- पंकज बिन्दल एवं ला- सनत मेहरोत्रा की उपस्थिति में आयोजित की गई। इसमें नवनिर्वाचित पदाधिकारियों अध्यक्ष गौतम मेहरोत्रा, सचिव आशीष पैगिया और कोषाध्यक्ष विपिन तोमर को लक्ष्य पूर्ति और सेवा का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व मंडलाधीश ला- संदीप सहगल एडवोकेट ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तदोपरांत लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर के नये अध्यक्ष ला- गौतम मेहरोत्रा ने समाज के दायित्वों के प्रति सदा सेवा भावना एवं क्लब के निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने का संकल्प लेने के साथ ही संकल्प लिया कि क्लब द्वारा काशीपुर क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे। नेत्रदान के प्रति आमजन को जागरुक किया जाएगा, साथ ही उनका नेत्र परीक्षण और उपचार कराया जाएगा। शुगर पेशेंट एवं नशा मुक्ति के लिए जागरुकता रैली निकाली जाएगी। क्लब द्वारा समय-समय पर हेल्थ चेकअप कैंप लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र में वृक्षारोपण के लिए भी दृढ़संकल्पित रहेंगे। कार्यक्रम में चेयरपर्सन ला- अनुराग सोलंकी, ला- मयंक गुप्ता एडवोकेट, ला- सूर्य प्रताप सिंह, प्रेसीडेंट ला- सौरभ शर्मा, सेक्रेट्री ला- मयंक वर्मा, ला- मनोज अग्रवाल, ला- अभिषेक गोयल, ला- विवेक पैगिया, ला- अतुल अग्रवाल, ला- विपिन तोमर, ला- भूपेश नरूला, ला- हिमांशु गर्ग, ला- संजय अग्रवाल आदि मुख्यतः उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष ला- सौरभ शर्मा ने किया।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263