इस बार कॉलोनीवासियों को बरसात के पानी से राहत मिलने की उम्मीद

काशीपुर। दो वर्षो से बाढ़ का सितम झेल रहे कॉलोनीवासियों को इस बार राहत मिलने की उम्मीद है। सिंचाई विभाग ने बहला नदी पर पक्की पिचिंग बना दी है। सिंचाई विभाग की ओर से बहला नदी पर 2023 में पत्थर की तीन लेयर बनाई गई थी लेकिन वह भी कामयाब नहीं हो सकी। नदी उफान पर आने से पानी पिचिंग के ऊपर और किनारे से मिट्टी कटान कर मालवा फार्म में घुस गया था। 2024 में बरसात के दौरान पिचिंग के ऊपर मिट्टी के कट्टे लगाकर साइड में लोहे की । चादर लगाकर जुगाड़ किया गया था। 13-14 सितंबर की देर रात तक बारिश होने से बहला उफान पर आ गई थी। इससे नदी के किनारे की गई पिचिंग फिर से बह गई थी। इससे पानी मालवा फार्म में फिर घुस गया। हालांकि लोहे की चादर होने के कारण पानी घरों के दरवाजे तक ही पहुंचा था। अक्तूबर 2024 में पक्की पिचिंग का प्रस्ताव बनाकर आपदा में डीएम को भेजा गया था। इस कार्य के लिए कुछ समय पहले ही करीब साढ़े सात लाख रुपये मंजूर किए गए। सिंचाई विभाग ने एक पखवाड़े में पक्की पीचिंग का कार्य पूर्ण कर दिया है।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment