काशीपुर। लायंस क्लब द्वारा रामनगर रोड पर राजकीय चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक के समीप ब्लड डोनेशन का कार्यक्रम 1 जुलाई को प्रातः 09 बजे से आयोजित किया जाना सुनिश्चित हुआ है। जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष ला- गौतम मेहरोत्रा ने कहा कि किसी बीमारी अथवा हादसे के कारण अचानक रक्त की आवश्यकता किसी भी व्यक्ति को पड़ जाती है। ऐसे में कोई रक्तदान कर आपको जीवनदान देता है। ऐसे में हमारा कर्तव्य बन जाता है कि अगर रक्त लिया है, या कभी लेना है तो हमें भी रक्तदान के लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने स्वैच्छिक रक्तदान का आहवान करते हुए कहा कि रक्त देकर देिखाए अच्छा लगता है। ज्ञात हो कि लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर की नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करते ही ला- गौतम मेहरोत्रा ने सभी संकल्प लिये हैं, इनमें समय-समय पर क्षेत्र में रक्तदान शिविर का आयोजन करना भी उनकी प्राथमिकता में शामिल है और उनके कार्यकाल में पहला रक्तदान शिविर राजकीय चिकित्सालय परिसर में आयोजित किया जा रहा है।वही अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन शाखा इकाई काशीपुर तथा लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर के संयुक्त तत्वावधान में सरकारी अस्पताल के ब्लड बैंक में 01 जून को प्रातः नौ बजे से रक्तदान शिविर लगाया जायेगा। वैश्य फेडरेशन के जिला अध्यक्ष सुरेश गोयल तथा महानगर अध्यक्ष पीयूष अग्रवाल नागलिया ने रक्तदान को महादान बताते हुए वैश्य समाज के विभिन्न घटकों के वैश्य बंधुओं समेत स्वैच्छिक रक्तदान करने वाले लोगों से अधिक संख्या में पहुंचने के लिए आवाहन किया।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263