देहावसान के पश्चात सतीश अरोरा की आंखे दुनिया देखती रहेंगी

काशीपुर। वसुधैव कुटुम्बकम् के माध्यम से काशीपुर क्षेत्र में 17वां नेत्रदान कराया गया। बीते शनिवार रात मेन मार्केट निवासी सतीश अरोरा के देहावसान के पश्चात उनकी पत्नी संगीता अरोरा, पुत्र रतन अरोरा, पुत्री साक्षी ओबरॉय, पुत्री निधि शर्मा व भाई सुशील अरोरा ने नेत्रदान की सहमति प्रदान कर एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। सतीश अरोरा की मृत्यु के बाद भी अब उनकी आंखे दुनिया देखती रहेंगी । उनके नेत्रदान से दो नेत्रहीनों के नेत्र प्रकाशित होंगे और उनके प्रिय जन उनकी स्मृति को अमरत्व प्रदान करेंगे। वसुधैव कुटुम्बकम के दायित्वधारियों की देखरेख में मुरादाबाद आई/नेत्र विभाग की टीम ने कागजी औपचारिकता पूरी कर ब्राह्मलीन सतीश अरोरा के शरीर से दान की गई आंखो (कॉर्निया) प्राप्त कीं। वसुधैव कुटुम्बकम् के संरक्षक योगेश जिंदल, अध्यक्ष विकास जैन, कोषाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल संस्थापक सदस्य अजय अग्रवाल, आशीष गुप्ता, दीपक मित्तल, अनुज सिंघल, अंकुर मित्तल, प्रियांशु बंसल, सीए सचिन अग्रवाल ने इस महान कार्य के प्रति नेत्रदानी परिवार का आभार व्यक्त किया और परम पिता परमेश्वर से दिवंगत आत्मा की चिर शांति की प्रार्थना की। साथ ही क्षेत्र वासियों से मरणोपरांत नेत्रदान कराने में सहयोग का आहवान किया। ब्रह्मलीन सतीश अरोरा के नेत्रदान में राजकुमार सेठी, मुकेश अग्रवाल, सुरेन्द्र छाबड़ा, अंकित अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment