काशीपुर। लायंस क्लब और वैश्य महासभा एवं कपिल फिटनेस फेडरेशन के संयुक्त तत्वावधान में नगर के राजकीय चिकित्सालय स्थित ब्लड सेंटर में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर के रक्तदान शिविर का शुभारंभ राजकीय चिकित्सालय अधीक्षक डॉ अमरजीत सिंह साहनी व लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर अध्यक्ष गौतम मेहरोत्रा एवं समस्त पदाधिकारीयों द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में बोलते हुए नवनियुक्त लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर अध्यक्ष ला- गौतम मेहरोत्रा ने कहा कि लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर के अध्यक्ष पद पर रहते हुए प्रथम कार्य की शुरुआत विशाल निःशुल्क रक्तदान शिविर के साथ सफल बनाने से की जा रही है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी बीमारी अथवा हादसे से अचानक परेशान हो जाता है जिसके दुख में थोड़ा विश्वास जीने के लिए रक्त की जरूरत किसी भी व्यक्ति को पड़ जाती है। ऐसे में कोई रक्तदान कर आपको जीवनदान देता है। ऐसे में हमारा कर्तव्य बन जाता है कि अगर रक्त लिया है, या कभी लेना है तो हमें भी रक्तदान के लिए तैयार रहना होगा। इस दौरान रीजन चेयरपर्सन अनुराग सोलंकी एवं पुर्व रीजन चेयरपर्सन अभिषेक गोयल ने संयुक्त रूप से बताया कि रक्तदान को महादान के साथ समाज के विभिन्न घटकों तथा स्वैच्छिक रक्तदान करने वाले लोगों से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करना चाहिए। इस मौके पर लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर निशुल्क रक्तदान शिविर में लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर द्वारा ब्लड बैंक सेंटर के प्रांगण में दो बेंच लोगों की परेशानी को देखते हुए लगाई गई एवं दो बेंच नेत्र विभाग के प्रांगण में प्रदान की गई। ब्लड डोनेट कैंप में लोगों द्वारा ब्लड डोनेट किया गया। इस मौके पर पूर्व गवर्नर लाइंस क्लब काशीपुर ग्रेटर संदीप सहगल, अध्यक्ष गौतम मेहरोत्रा, अपूर्व मेहरोत्रा, विपिन तोमर कोषाध्यक्ष, रीजन चेयरपर्सन अनुराग सोलंकी, पूर्व रीजन चेयरपर्सन अभिषेक गोयल, अंतराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन नगर अध्यक्ष पीयुष अग्रवाल, जिला अध्यक्ष सुरेश गोयल, श्री अग्रवाल सभा अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, कुमायूं वैश्य महासभा संरक्षक एसपी गुप्ता, कुमायूं वैश्य महासभा अध्यक्ष मनोहर गुप्ता, संजय अग्रवाल, सनत पैगिया एडवोकेट, शेष कुमार सितारा, महेंद्र गुप्ता लोहिया, कौशलेश गुप्ता, पीयूष अग्रवाल, संतोष मेहरोत्रा, रूपेश अग्रवाल, धीरज अग्रवाल, अभिनव अग्रवाल, डॉ- मयंक अग्रवाल, मोनिका मेहरोत्रा, पिंकी सोलंकी, मनीषा तोमर आदि मौजूद रहे।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263