काशीपुर: आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के मद्देनज़र नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली काशीपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर के आदेशों और पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान काली बस्ती से आगे सीवर प्लांट को जाने वाले रास्ते पर एक युवक को अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम फिरोज पुत्र सलीम है, जो वार्ड संख्या 24, मोहल्ला अली खां, थाना काशीपुर का निवासी है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से कुल 4.15 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोइन) बरामद की। बरामदगी के आधार पर कोतवाली काशीपुर में अभियुक्त फिरोज के विरुद्ध मु0अ0सं0-280/25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया है।इस कार्रवाई को प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा के नेतृत्व में उप निरीक्षक मनोज धौनी, हेड कांस्टेबल संजय कुमार व कांस्टेबल सचिन कुमार ने अंजाम दिया। पुलिस द्वारा इस प्रकार की कार्रवाइयां लगातार जारी हैं ताकि चुनावों के दौरान शांति व्यवस्था बनी रहे और समाज को नशे जैसी बुराई से बचाया जा सके।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263