रात 12 बजे एसएसपी अचानक पहुंचे काशीपुर पुलिस अधिकारी हुए अलर्ट

काशीपुर। बीती रात अचानक 12 बजे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा काशीपुर पहुंच गये। पुलिस के अधिकारियों को जैसे ही इसका पता चला वह अलर्ट हो उठे। एसएसपी ने सर्किल के सभी विवेचकों का ओआर लेकर उन्हें महत्वपूर्ण निर्देश देते हुए लम्बित और पुर्नःविवेचनाधीन मामलों की गहन समीक्षा की। इसके साथ ही विवेचकों को उच्च गुणवत्ता के साथ विवेचनाओं के त्वरित निस्तारण हेतु जरूरी निर्देश दिए। पुलिस कप्तान ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर भी व्यवस्था चाक-चौबंद करने की बात कही। उन्होंने कांवड़ मेले के लिए विशेष सतर्कता बरतने और कानून व्यवस्था बनाए रखने का पाठ पढ़ाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आधी रात को काशीपुर के महत्वपूर्ण स्थानों पर चौक चौराहों पर रात्रि चैकिंग में नियुक्त पुलिस बल को ब्रीफ आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने यातायात व्यवस्था को भी सुचारू बनाए रखने की बात कही। उन्होंने मुख्यालय स्तर के अभियानों की समीक्षा करते हुए साइबर अपराधों की रोकथाम और ‘ड्रग फ्री देवभूमि’ अभियान के तहत नशे के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया। एसएसपी के लौटने के बाद अधिनिष्ठ अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment