आगामी विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर कांग्रेस पार्टी ने तैयारियाँ प्रारंभ कर दी हैं

काशीपुर। आगामी विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर कांग्रेस पार्टी ने उत्तराखड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करण मेहरा के दिशा-निर्देशानुसार पर तैयारियाँ प्रारंभ कर दी हैं। राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखड द्वारा बीएलओ-2 की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है, जिसके तहत सभी राष्ट्रीय पार्टियों से प्रत्येक बूथ पर अपने-अपने एजेंट नियुक्त करने को कहा गया है। इन एजेंटों के आईडी कार्ड निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए जाएंगे।इसी क्रम में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन के नेतृत्व में पार्षद अब्दुल कादिर के निवास स्थान पर एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई, जिसमें बीएलओ-2 से संबंधित प्रक्रिया एवं रणनीति पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि काशीपुर महानगर कांग्रेस शीघ्र ही प्रत्येक बूथ पर अपने अधिकृत एजेंट नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू करेगी। यह कार्य समयबद्ध तरीके से पूर्ण कर रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को सौंपी जाएगी।कांग्रेस अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन का कहना है कि उत्तराखड में कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारी में जुट गई है। बीएलओ-2 प्रक्रिया के तहत कांग्रेस अपने हर बूथ पर सशक्त एजेंट नियुक्त करेगी जो न केवल मतदाता सूची को लेकर सक्रिय रहेंगे, बल्कि कांग्रेस के जनसंपर्क को भी मजबूत करेंगे। हम संगठनात्मक रूप से तैयार हैं और यह प्रक्रिया हमारी चुनावी रणनीति का महत्वपूर्ण हिस्सा है बैठक में पार्षद नौशाद हुसैन, पार्षद सरफराज खान, पार्षद मौ आरिफ सैफी आदि तमाम कॉग्रेसजन मौजूद थे।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment