समस्याओं को लेकर केजीसीसीआई अध्यक्ष उद्यमियों के साथ महापौर से मिले दो अलग-अलग दिए ज्ञापन

काशीपुर। कुमाऊं गढ़वाल चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने अनेक उद्यमियों के साथ महापौर दीपक बाली से उनके नगर निगम स्थित कार्यालय में मुलाकात की और उन्हें दो अलग-अलग ज्ञापन सोंपकर एक ज्ञापन में रामनगर रोड पर बन रहे ओवर ब्रिज की धीमी गति को तेज कराने तथा दूसरे ज्ञापन में महुआखेड़ा गंज स्थित औद्योगिक क्षेत्र में विकसित औद्योगिक आस्थानो के क्षेत्र में सड़कें एवं नाली निर्माण तथा स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था कराए जाने की मांग की। महापौर दीपक बाली ने चेंबर की इन समस्याओं को गंभीरता से लिया और शीघ्र ही अपने स्तर से इनका समाधान कराने की मदद का आश्वासन दिया। चेंबर अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने चेंबर के पूर्व अध्यक्ष एवं उद्यमी विकास जिंदल, मुनेश बंसल, अभिलाष कमानी, आलोक गोयल, अभिषेक जिंदल, अंशुल जिंदल राकेश अग्रवाल अनुराग अग्रवाल संजय अग्रवाल , विनीत सिंघल, आदि के साथ महापौर दीपक बाली से उनके कार्यालय में भेट की और उन्हें ज्ञापन सौंप कर बताया कि काशीपुर में रामनगर रोड पर बन रहे ओवर ब्रिज की गति बहुत धीमी है जिससे रामनगर रोड पर उद्योगों में जाने वाले लोगों एवं वाहनो और कार्बेट पार्क जाने वाले पर्यटकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सर्विस रोड बड़ी तंग है जहां अक्सर जाम लगा रहता है और अनन्या होटल के पास तो सर्विस रोड बहुत छोटी होने के कारण दुर्घटनाओं का भी डर बना रहता है जिससे आवागमन में लगातार भारी दिक्कत बनी हुई है। वही श्री अग्रवाल एवं उद्यमियों ने महुआखेड़ागंज में बने औद्योगिक क्षेत्र में सड़कें व नालिया न होने से बरसात के दिनों में भारी परेशानियों की समस्या रहती है और कहा कि स्ट्रीट लाइटें न होने से उद्योगों में कार्यरत कर्मचारियों को आवागमन में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। महापौर से अनुरोध किया गया कि वह अपने स्तर से समस्याओं का समाधान कराएं जिस पर महापौर दीपक बाली ने कहा कि वह अपने स्तर से समस्याओं का समाधान कराने का पूरा प्रयास करेंगे और जहां तक बन रहे ओवर ब्रिज का सवाल है उसके संबंध में संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता कर इसके निर्माण के पूरे होने की तारीख की घोषणा कराएंगे। इस अवसर पर महुआखेड़ा गंज के अध्यक्ष रिजवान अहमद तथा अधिशासी अधिकारी सतीश कुमार भी मौजूद थे।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment