लायंस क्लब काशीपुर डायमंड, ‘प्रेसीडेंट अवार्ड नाइट एवं द्वादश अधिष्ठापन समारोह का आयोजन

काशीपुर। लायंस क्लब काशीपुर डायमंड, ‘प्रेसीडेंट अवार्ड नाइट एवं द्वादश अधिष्ठापन समारोह का आयोजन कार्बेट टस्कर ट्रेल रिजोर्ट, ढेला रोड, सावल्दे, रामनगर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदे के सम्मुऽ अधिष्ठापन अधिकार एवं प्रदीक्षा अधिकारी ला0 अपूर्व मेहरोत्र के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्जलित कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन ला0 बसन्त बल्लभ भट्टð द्वारा किया गया तथा उनके द्वारा पूर्व अध्यक्ष ला0 अशोक शर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष ला0 सूरज अरोरा, पूर्व सचिव ला0 राकेश कुमार (रॉकी) एवं पूर्व कोषाध्यक्ष ला0 कमल छाबड़ा को मंचासीन कराया गया। अधिष्ठापन अधिकारी ला0 अपूर्व मेहरोत्र द्वारा नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष ला0 सूरज अरोरा, उपाध्यक्ष राकेश कुमार (रॉकी), सचिव ला0 संजीव कालरा एवं कोषाध्यक्ष ला0 अनिल डाबर को शपथ दिलवाकर मंचासीन किया गया। नये सदस्यों की सूची ला0 संदीप सेठी, ला0 अनुप्रीत सेठी, ला0 शिवराज शर्मा, ला0 ज्योति शर्मा, ला0 अतुल शर्मा को प्रदीक्षा प्रदान कर विधिपूर्वक क्लब का सदस्य घोषित किया गया। पूर्व अध्यक्ष ला0 अशोक शर्मा द्वारा अपने सफल कार्यकाल के लिए समस्त सदस्यों को उपहार देकर सम्मानित गया। बच्चों एवं महिलाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। अंत में ला0 अशोक शर्मा द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया। इस अवसर पर ला0 तरसेम लाल बाठला, ला0 मनीष बाठला, ला0 वीरभान अरोरा, लाú रमेश चन्द्र छाबड़ा, ला0 मनीष अरोरा, ला0 आर- एस- नेगी एवं ला0 कैलाश मनराल तथा लॉयन्स क्लब ग्रेटर, लॉयन्स क्लब सेन्ट्रल एवं लॉयन्स क्लब सिटी के विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित थे।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment