काशीपुर। स्वास्थ्य खराब होने के बावजूद पूर्व विधायक राजीव अग्रवाल नगर निगम पहुंचकर महापौर कार्यालय में काफी समय तक बैठे और जनता के प्रति महापौर की कार्य प्रणाली को देखकर काफी खुश नजर आए। उन्होंने श्री बाली की काफी प्रशंसा की और कहा कि वर्तमान दौर में जब काशीपुर विकास के क्षेत्र में काफी पिछड गया था ऐसे में काशीपुर के मेयर के रूप में दीपक बाली जैसे तेजतर्रार और ईमानदार तथा विकास के मामले में दूरदर्शी सोच रखने वाले युवा नेता दीपक बाली जैसे नेता की ही जरूरत थी। वें अल्प समय में ही जनता की उम्मीदों का दीपक बनकर उभरे हैं और पूरी उम्मीद है कि विकास के मामले में इस शहर की काया पलट करने में उनकी दूरदर्शी सोच काशीपुर की दिशा और दशा बदल देगी। उल्लेखनीय है कि दो बार विधायक रहते हुए श्री अग्रवाल भी ऐसी ही कार्य प्रणाली अपनाते थे और पीड़ित जनता के सामने ही अधिकारियों से बात कर उनकी समस्या का समाधान कराते थे। श्री बाली की ऐसी ही कार्य प्रणाली को देख तथा उनसे मिले सम्मान को देखकर वें गदगद नजर आए और कहा की दीपक बाली सभी को साथ लेकर शहर का शानदार विकास कर रहे हैं।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263