काशीपुर। वर्ष 2012 में बाजपुर से बसपा से विधायक प्रत्याशी रहे महिपाल गौतम हालांकि वह समय-समय पर समाज सेवा से जुड़े रहे, आज भी उनके मन में समाज सेवा करने की चाहत नजर आ रही है। यहां बता दे की श्री महिपाल गौतम की पत्नी 2008 में बांसखेड़ा खुर्द से जिला पंचायत चुनाव जीती थी और उन्होंने अपने कार्यकाल में अनेकों ऐसे गांवो में विकास कार्य किए है जिससे लोग आज भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इसी क्रम में 2008 से अब एक बार पुन अनुसूचित जाति महिला आरक्षित सीट आई है, उसको लेकर श्री महिपाल गौतम की पत्नी श्रीमती चंद्रावती गौतम एक बार फिर जिला पंचायत चुनाव में अपनी ताल ठोक चुकी है। पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि भगवान की कृपा से उनकी एक पुत्री और एक पुत्र सरकारी विभागों में उच्च पदों पर कार्यरत हैं। अब वह बच्चों की तरफ से निश्चित है। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में जितनी भी मूलभूत समस्याएं थी उसका निस्तारण किया गया था, एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जिला पंचायत क्षेत्र में लगभग 25000 वोटर है और 9 ग्राम सभा है, लगभग इस क्षेत्र में 23 गांव आते हैं जिसको वह फेस कर रही हैं। उन्होंने कहां की अगर वह चुनाव जीती तो कोई गांव ऐसा ना बचेगा जिसमें विकास की गंगा न बहे । उन्होंने बताया की वह 2008 में 552 वोटो से जीती थी। उन्होंने कहा कि इस बार भी जनता का आशीर्वाद उनके ऊपर रहा तो वह इस बार भी बंपर वोटो से जीत हासिल करेगी और विकास का पहिया और तेज घूमेगा। इस दौरान उनके पति महिपाल गौतम ने कहा कि वह अपनी पत्नी के कार्यों को आगे बढ़ाएंगे और जो भी जनता की मूलभूत समस्याएं होंगी उसका निस्तारण अवश्य अपनी पत्नी के साथ मिलकर करेंगे।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263