काशीपुर में दर्जनों लोगों ने आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

काशीपुर। आजाद समाज पार्टी की एक बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर पार्टी के कुमाऊं प्रभारी लेखराज गौतम, जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार और जिला प्रभारी समर खान अपनी पूरी टीम के साथ काशीपुर के पीडब्लूडी गेस्ट हाउस पहुंचे। जहां दर्जनों लोगों ने आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम में सबसे पहले डॉक्टर एमए राहुल और उनकी टीम द्वारा कुमाऊं प्रभारी लेखराज गौतम, जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार और जिला प्रभारी समर खान का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इसके पश्चात डॉक्टर एमए राहुल के नेतृत्व में कई प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं ने आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ली। इस मौके पर कमर अब्बास, साहिब सकलानी, नाजिम मंसूरी, तबरेज सिद्दीकी, मुस्तकीम आलम, तनवीर सिद्दीकी समेत दर्जनों लोग पार्टी में शामिल हुए। पार्टी नेताओं ने कहा कि जल्द ही पार्टी को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूती मिलेगी और समाज के वंचित वर्गों की आवाज को और अधिक मजबूती से उठाया जाएगा। बतादें कि यह आयोजन काशीपुर में आजाद समाज पार्टी के विस्तार और मजबूत संगठनात्मक ढांचे की ओर एक बड़ा कदम माना जा रहा है। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों ने फ्जय भीमय् के नारों के साथ सामाजिक न्याय और समता के संकल्प को दोहराया।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment