काशीपुर। वर्ल्ड चैंपियन राजीव चौधरी मिंटू का चयन थाईलैंड में 16 से 19 जुलाई तक होने वाली वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्रिटंग चैंपियनशिप में हुआ है। उनके चयन पर क्षेत्रवासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है। बतादें कि राजीव चौधरी पहले भी देश का नाम विश्व में रोशन कर चुके हैं। राजीव चौधरी उत्तराखड समेत काशीपुर की शान को बड़ा रहे हैं। उन्हें शुभकामनाएं देने वालों में पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, प्रमुख खेल सचिव अमित सिन्हा, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, मेयर दीपक बाली, नरेंद्र चंद सिंह, विजेंद्र चौधरी, योगेश जोशी, कश्मीर सिंह पन्नू, हरीश त्रिपाठी, मदन ठाकुर, नागेंद्र शर्मा, विनीत सिंघल ओर सभी ऽेल एसोसिएशन ओर ऽेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है। राजीव चौधरी उक्त स्ट्रेंथ लिफ्रिटंग के वर्ल्ड चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर फिर से देश का नाम रोशन करेंगे।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263