सूर्या रोशनी के प्लांट में आयोजित दस दिवसीय व्यक्तित्व विकास शिविर का समापन

काशीपुर। सूर्या रोशनी लिमिटेड, काशीपुर प्लांट में आयोजित दस दिवसीय व्यक्तित्व विकास शिविर का समापन समारोह अत्यंत गरिमामयी और प्रेरणादायक वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस शिविर में कॉलोनी व आसपास के छेत्र से कुल 35 बच्चों ने भाग लेकर विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से अपने कौशल, अनुशासन और आत्मबल का प्रदर्शन किया।समापन समारोह में 70 से 80 की संख्या में अभिभावकगण, अधिकारीगण एवं स्थानीय निवासी उपस्थित रहे। बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ग्रुप सांग, नृत्य, कराटे प्रदर्शन, योग रचना, अनुभव साझा करना एवं मास पी-टी- जैसी गतिविधियों ने उपस्थित सभी अतिथियों को अत्यंत प्रभावित किया। बच्चों की ऊर्जा, आत्मविश्वास और प्रस्तुति कौशल ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए, जिससे उनका उत्साह और मनोबल और अधिक बढ़ा। यह शिविर न केवल बच्चों के शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक विकास का माध्यम बना, बल्कि उनमें नेतृत्व, अनुशासन और टीम वर्क जैसे जीवन मूल्यों का भी रोपण हुआ।समापन समारोह के विशेष अवसर पर सूर्या रोशनी लिमिटेड के प्लांट हेड शुभम चमोली, सीओ आशुतोष मिश्रा तथा सूर्या फाउंडेशन की आदर्श गाँव योजना के प्रमुख प्रमोद आसरे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए सूर्या फाउंडेशन की इस पहल की प्रशंसा की। सभी अभिभावकों एवं आमंत्रित अतिथियों ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की, और सूर्या फाउंडेशन व जेपी सर के प्रति आभार प्रकट किया। साथ ही उन्होंने सूर्या रोशनी लिमिटेड के अधिकारियों से यह अनुरोध किया कि इस प्रकार के व्यक्तित्व विकास शिविर प्रतिवर्ष ऐसे ही प्लांट परिसर में आयोजित किए जाएँ, ताकि आने वाली पीढ़ियाँ संस्कारयुक्त, आत्मनिर्भर और सशक्त बन सकें।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment