पंचायत चुनाव को लेकर अब घमासान तेज होने लगा है, हालांकि अभी तक चुनाव चिन्ह आवंटित नहीं हो सके हैं, अभी प्रत्याशी चुनाव चिन्ह की बाट में है, लेकिन अपने अपने क्षेत्र में सभी प्रत्याशी जोर आजमाइश में लगे हुए हैं और जोड़-तोड़ भी शुरू हो गया है। इसी क्रम में पीपलसाना गांव से ग्राम प्रधान के लिए ठाकुर सिंह पुत्र तेज सिंह ग्राम प्रधान के लिए चुनाव मैदान में उतर चुके हैं। यह सीट एसटी है इस ग्राम सभा में लगभग 1419 वोट है । यहां बता दे की इस सीट पर अधिकांश बुक्सा प्रजाति के लोग निवास करते हैं। ठाकुर सिंह पेशे से एक किसान है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए ठाकुर सिंह ने कहा कि वह गांव की प्रमुख समस्याओं को लेकर चुनाव मैदान में उतरे है। अगर जनता ने उनको इस बार प्रधान बनाया तो वह दिन दूर नहीं जब यहां पर विकास की गंगा बहेगी, यहा की प्रमुख समस्याएं राशन कार्ड, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, बारात घर, पंचायत भवन, जल भराव की समस्या, कूड़ा निस्तारण की समस्या का वह निस्तारण अवश्य कराएंगे। उन्होंने जनता से अपील की है की इस बार जनता उनको भारी मतों से विजय बनाएं, उनका कहना है कि अगर वह इस बार ग्राम प्रधान बनते है तो एक छत के नीचे सारी समस्याओं का निस्तारण होगा।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263