मालधन करेलपुरी से आरती ने ठोकी जिला पंचायत सदस्य पद की दावेदारी, बोलीं- “विकास का सपना अब होगा साकार, गांव की तस्वीर बदलना ही लक्ष्य”

पंचायत चुनाव को लेकर अब घमासान तेज होने लगा है, हालांकि अभी तक चुनाव चिन्ह आवंटित नहीं हो सके हैं, प्रत्याशी चुनाव चिन्ह की बाट जोह रहे हैं, लेकिन अपने-अपने क्षेत्र में सभी प्रत्याशी जोर आजमाइश में लगे हुए हैं और जोड़-तोड़ भी शुरू हो गया है।इसी क्रम में 14 मालधन करेलपुरी से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए समाजसेवी व ईमानदार महिला श्रीमती आरती पत्नी महावीर चुनाव मैदान में उतर चुकी हैं। यह सीट अनुसूचित जाति (महिला) के लिए आरक्षित है और इसमें लगभग 26 गांव आते हैं, जहां करीब 25,000 मतदाता हैं।श्रीमती आरती एक ग्रेजुएट महिला हैं, और उनके पति महावीर समाज सेवा से जुड़े हुए हैं व पेशे से किसान हैं।पत्रकारों से बातचीत के दौरान श्रीमती आरती ने कहा कि अगर जनता ने उन्हें जिला पंचायत सदस्य चुना तो वे क्षेत्र के हर गांव में विकास की गंगा बहा देंगी। उन्होंने कहा कि राशन कार्ड, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, बारात घर, पंचायत भवन, जलभराव और कूड़ा निस्तारण जैसी समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता में रहेगा।उन्होंने जनता से अपील की है कि उन्हें भारी मतों से जिताया जाए, क्योंकि उनका लक्ष्य है—गांव-गांव तक वह सुविधाएं पहुंचाना जिनकी अभी तक केवल कल्पना की गई है।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment