बाजपुर। उत्तराखंड में ग्राम पंचायत चुनाव अब धीरे-धीरे रोमांचक होते जा रहे है। यहां बता दे की चाहे वह जिला पंचायत चुनाव हो, ग्राम प्रधान चुनाव हो, या फिर बीडीसी मेंबर का चुनाव हो सभी प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित मानकर चल रहे हैं, लेकिन जनता जनार्दन इस बार किसको चुनती है यह तो आने आने वाला समय ही बताएगा, लेकिन इस बार यह जरूर तय माना जा रहा है की जनता जनार्दन मन बना चुकी है की पूर्व प्रधान हो, जिला पंचायत सदस्य या फिर बीडीसी मेंबर जिस व्यक्ति ने अपने क्षेत्र में काम नहीं किया उसको जनता इस बार के पंचायत चुनाव में करारा जवाब देगी, ऐसा जनता का कहना है। इसी क्रम में जब हमारी टीम ग्राम सभा गांव बाजपुर पहुंची और ग्रामीणों से बात की तो उन्होंने कहा कि इस बार यहां की जनता उसी को वोट देगी जो गांव का विकास कर सके, जब हमारी टीम ने ग्राम सभा बाजपुर गांव से ग्राम प्रधान के पद पर खड़ी पढ़ी-लिखी शिक्षित अंजुम जहां पुत्री हाजी रईस से वार्ता की तो उन्होंने बताया कि ग्राम सभा बाजपुर गांव मैं प्रधान पद के लिए सामान्य महिला सीट आरक्षित की गई है। इस गांव में 4914 वोटर है। ग्राम प्रधान प्रत्यासी अंजुम जहां के पिता हाजी रईस ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हमारे गांव में बिजली, सड़के, नालियां, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, राशन कार्ड, कूड़ा निस्तारण की कोई व्यवस्था नहीं है। ग्राम प्रधान प्रत्याशी अंजुम जहां के पिता हाजी रईस ने कहा कि मेरी पुत्री अंजुम जहां शिक्षित है और जनता का दुख दर्द भली भांति जानती है। अगर गांव की भोली भाली जनता ने मेरी पुत्री ग्राम प्रधान प्रत्याशी अंजुम जहां पर विश्वास जताया तो इन सारी समस्याओं का निस्तारण अवश्य करेगी और जितनी भी सरकार की योजनाएं हैं उन योजनाओं का लाभ भी ग्राम वासियों को दिलाएगी। ग्राम प्रधान प्रत्यासी अंजुम जहां के पिता रईस अहमद ने बताया कि वह पूर्व में 2003 से 2008 तक यहां पर ग्राम प्रधान रह चुके हैं और अपने कार्यकाल में उन्होंने गांव के लिए बहुत कार्य किए हैं। उन्होंने ग्राम सभा बाजपुर गांव के सम्मानित ग्रामीणों से अपील की है कि वह आने वाली 24 जुलाई को भारी बहुमत से अंजुम जहां को विजय बनाएं।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263