काशीपुर। संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की एक फार्म हाउस में मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर आरोपियों को गिरफ्रतार करने की मांग की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत का कारण स्पष्ट कराने को पुलिस शव का डॉक्टर पैनल व वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम कराने की तैयारी कर रही है।कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम करनपुर निवासी राहुल पाल 32 पुत्र सूरज पाल ड्राइवरी का काम करता था। बताया जा रहा है कि आज सुबह कुंडा थाना क्षेत्र के एक फार्म से एक व्यक्ति उसको बुलाकर अपने साथ ले गया। सुबह लगभग साढ़े सात बजे संजय के पास फार्म से फोन आया कि राहुल की अचानक तबियत खराब हो गयी। तब वह लोग आनन-फानन में गांव से वहां पहुंचें। संजय ने बताया कि उसका भाई राहुल फार्म हाउस में ही एक सोफे पर अचेत अवस्था में पड़ा था। तब लोग उसको कार से मुरादाबाद रोड स्थित तीन-चार निजी अस्पताल ले गए। डॉक्टरो ने उसको मृत घोषित कर दिया। तब वह उसके शव को लेकर घर आ गए और उसकी हत्या करने का एक व्यक्ति पर आरोप लगाते हुए हंगामा काटने लगे। इसी दौरान किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के तीन बच्चे है। कुंडा थाना प्रभारी हरेंद्र चौधरी ने बताया कि पोस्टमार्टम डॉक्टर पैनल से व वीडियोग्राफी के साथ कराने की अनुमति मांगी जा रही है। उसके बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। वहीं सीओ दीपक सिंह ने बताया कि युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है, परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। अभी घटना की कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खगाल रही है।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263