देहरादून।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में आयोजित कैबिनेट बैठक में सरकार ने तीन महत्वपूर्ण निर्णयों पर मुहर लगाई। शिक्षा विभाग से जुड़े पहले फैसले में राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य पद की सेवा नियमावली में संशोधन को मंजूरी दी गई है, जिससे पदोन्नति, तैनाती और योग्यता मानकों को लेकर जारी असमंजस की स्थिति समाप्त होगी।दूसरे बड़े फैसले में कैबिनेट ने हरिद्वार कुंभ मेला 2027 के सुचारू संचालन हेतु 82 पदों पर नियुक्तियों को स्वीकृति दी है। इन पदों पर नियुक्त कार्मिक मेले के दौरान साफ-सफाई, स्वास्थ्य सेवाएं, सुरक्षा और समन्वय जैसे महत्वपूर्ण कार्यों का दायित्व संभालेंगे।तीसरे निर्णय के तहत राज्य में ई-स्टांप प्रणाली को और अधिक सरल बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई है। इससे आम नागरिकों को स्टांप खरीदने के लिए लंबी कतारों में लगने से मुक्ति मिलेगी और प्रक्रिया अधिक सुगम होगी।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263