अब उत्तराखंड में त्रिस्तरीय चुनाव मतदान की तारीख सन निकट है, इसी को लेकर ग्राम नंदरामपुर शिवलालपुर डल्लू में प्रधान पद के उम्मीदवारों में एक हलचल सी पैदा हो गई है। यूं तो नंदरामपुर शिवलालपुर डल्लू से पवन कुमार सैनी को मिलाकर पांच प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं लेकिन नंदरामपुर में अकेले खड़े प्रत्याशी पवन कुमार सैनी का जोर अधिक देखा जा रहा है, यहां जब हमारी टीम ने ग्राम वासियों से वार्ता की तो उन्होंने बताया कि पवन कुमार सैनी एक कर्मठ इमानदार और पढ़े-लिखे शिक्षित व्यक्ति हैं और वह समाज सेवा में चढ़कर हिस्सा लेते हैं। इस दौरान जब हमारी टीम ने शिवलालपुर डल्लू नंदरामपुर पहुंचकर ग्राम प्रधान पद के लिए खड़े पवन कुमार सैनी से वार्ता की तो उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत लालपुर डल्लू नंदरामपुर से वह अकेले व्यक्ति है जो प्रधान पद के लिए खड़े है, लेकिन इस ग्राम पंचायत शिवलालपुर डल्लू व नंदरामपुर भी आता है उन्होंने कहा कि नंदरामपुर ग्राम की काफी मूलभूत समस्याएं हैं जिनको वह प्रधान बनने के बाद पूर्ण करेंगे। उन्होंने बताया कि हमारे यहां पर बिजली, पानी, सड़के, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, राशन कार्ड, पंचायत भवन, बारात घर, शौचालय की काफी समय से मांग है जिसको वह प्रधान बनने के बाद प्राथमिकता के आधार पर लेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे नंदरामपुर ग्राम के लोग सीधे-साधे लोग हैं उन्हें अभी तक सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है, उन्होंने जनता को विश्वास दिलाया कि अगर वह नंदरामपुर शिवलालपुर डल्लू के प्रधान बनते हैं तो सरकार से मिल रही योजनाओं का लाभ वह अपने ग्राम वासियों को अवश्य दिलाएंगे ऐसा उनका कहना है। उन्होंने कहा कि अगर मैं प्रधान बनता हूं तो सबसे पहले गांव में एक सीएससी सेंटर की स्थापना की जाएगी जिससे हमारे गांव के लोगों को राशन कार्ड विधवा पेंशन विकलांग पेंशन वृद्धा पेंशन के लिए इधर-उधर ना भागना पड़े और यहीं पर उनका सारा कार्य हो जाए। सरल स्वभाव के धनी श्री पवन कुमार सैनी को यहां की जनता ने इस बार अपना प्रधान बनाने की ठानी है। इसी के साथ ही पवन कुमार सैनी ने अपने गांव की सम्मानित जनता से अपील की है कि वह आने वाली 28 जुलाई को अनाज की बालियों पर मोहर लगाकर मुझे भारी बहुमत से विजय बनाएं मेरी विजय हमारे सारे गांव वालों की विजय होगी और गांव में विकास की गंगा बहेगी।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263