उत्तरांचल पंजाबी महासभा की बैठक में ऐतिहासिक फैसले, संगठन को मिली नई दिशा

काशीपुर, 24 जुलाई 2025। उत्तरांचल पंजाबी महासभा (उपमा) की 20 जुलाई को आयोजित विशेष बैठक में कई महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक निर्णय लिए गए, जिनके चलते पूरे प्रदेश में हर्ष और उत्साह की लहर फैल गई है। बैठक का उद्देश्य संगठन की दिशा, कार्यशैली और पुनर्गठन को लेकर ठोस रणनीति तैयार करना था।बैठक के दौरान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजीव घई ने उम्र और स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपनी जिम्मेदारी से मुक्त होने की इच्छा व्यक्त की। उन्होंने भावुक शब्दों में संगठन की अगली पीढ़ी को कमान सौंपने की बात कही और त्यागपत्र प्रस्तुत किया।हालांकि, बैठक में मौजूद वरिष्ठ सदस्यों और कोर कमेटी ने उनके त्यागपत्र को एकमत से अस्वीकार करते हुए उनसे आग्रह किया कि वे प्रदेश अध्यक्ष के रूप में अपना मार्गदर्शन जारी रखें। इसके साथ ही हरिद्वार के वरिष्ठ समाजसेवी श्री जगदीश पाहवा को संगठन का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया, जो संगठनात्मक गतिविधियों को नई गति देंगे।बैठक में लिए गए प्रमुख निर्णय:उत्तरांचल पंजाबी महासभा पूर्णतः गैर-राजनीतिक संगठन के रूप में कार्य करेगी।किसी भी सक्रिय राजनीतिक दल से जुड़े व्यक्ति को संगठन में पद नहीं दिया जाएगा।उपमा को सामाजिक-सांस्कृतिक मंच के रूप में सशक्त किया जाएगा और प्रदेशभर की इकाइयों को पुनः सक्रिय किया जाएगा।आगामी 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ को पूरे राज्य में संगठित रूप से मनाया जाएगा।राजीव घई को समर्थन और शुभकामनाएंबैठक के पश्चात विभिन्न जिलों से उपमा के सदस्यों और पदाधिकारियों ने श्री राजीव घई को उनके निर्णय और नेतृत्व के लिए शुभकामनाएं दीं। काशीपुर इकाई की ओर से जिला अध्यक्ष श्री प्रवीण सेठी, नगर अध्यक्ष श्री आशीष अरोड़ा, राजीव परनामी, मोहन सिंधवानी और प्रीत ढींगरा उनके निवास पर पहुँचे और उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।देहरादून, हल्द्वानी, हरिद्वार, रुड़की, रुद्रपुर, किच्छा, गदरपुर सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों से शुभकामनाओं और समर्थन के संदेश लगातार प्राप्त हो रहे हैं।एकजुटता और नवदिशा की ओर कदमप्रदेश अध्यक्ष श्री राजीव घई ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा,“उपमा केवल एक संगठन नहीं, यह हमारी पहचान, संस्कृति और एकजुटता का प्रतीक है। हमें मिलकर इसे पारदर्शिता और सेवाभाव के साथ आगे बढ़ाना है। ”उन्होंने बताया कि अगले 6 माह में संगठन के नव नेतृत्व के निर्माण हेतु ठोस कार्य योजना बनाई जाएगी, जिससे संगठन को नई ऊर्जा मिलेगी और युवा नेतृत्व को उभरने का अवसर मिलेगा।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment