पंचायत चुनाव में वोटरों को परोसने के लिए लाई जा रही हरियाणा मार्का शराब बरामद एक गिरफ्तार

काशीपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले पुलिस ने 230 पेटी अंग्रेजी हरियाणा मार्का शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्रतार कर लिया पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। बीती शाम पुलिस को सूचना मिली कि पंचायत चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए सोनीपत,हरियाणा से तस्करी कर शराब लाई जा रही है सूचना पर पुलिस टीम ने बांसखेड़ा फ्रलाईओवर पर तत्काल बैरिकेडिंग लगाकर संदिग्ध वाहन का इंतजार शुरू कर दिया। कुछ समय बाद, मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए का ट्रक आता दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसे रोकने का प्रयास किया, तो चालक ने वाहन को रोकने के बजाय तेज गति से भगा दिया। पुलिस टीम ने उसका पीछा किया और घेराबंदी कर वाहन को रोकने में सफलता प्राप्त की। वाहन चालक की पहचान अमजद पुत्र इरशाद, निवासी ग्राम बसेड़ा, थाना कैराना, जिला शामली के रूप में हुई। पूछताछ में अमजद ने स्वीकार किया कि ट्रक में 230 पेटी हरियाणा मार्का अवैध अंग्रेजी शराब भरी हुई है। गिरफ्रतार अमजद ने पूछताछ के दौरान शराब तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े कुछ और नामों का खुलासा किया। उसने बताया कि यह शराब अमित और मुकेश पुत्र जयपाल, निवासी मुआना, सोनीपत तथा गौरव निवासी ठाकुरद्वारा, सुरजन नगर की है। अमजद के अनुसार, तीनों एक कार में आगे-आगे चल रहे थे और व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से लगातार उसे रास्ता साफ होने या न होने की जानकारी दे रहे थे।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment